×

जानिए क्या नया होने वाला है ऑस्ट्रेलिया और भारत के टी-20 मैच में

मैक्ग्राथ फाउंडेशन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ द्वारा चलाया जाता है

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Jan 19, 2016, 10:44 AM (IST)
Edited: Jan 19, 2016, 10:44 AM (IST)

ग्लैन मैक्ग्राथ © Getty Images
ग्लैन मैक्ग्राथ © Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 जनवरी को खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मैच गुलाबी होगा। यह कदम मैक्ग्राथ फाउंडेशन की सहायता करने के लिए उठाया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट भी गुलाबी था लेकिन बारिश के कारण टेस्ट मैच में काफी बाधांए आई थीं और कुल मिलाकर ढाई दिन का खेल खेला गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) ने जारी एक बयान में कहा है, मैक्ग्राथ फाउंडेशन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ द्वारा चलाया जाता है। इस फाउंडेशन की कोशिश तीसरे टेस्ट के माध्यम से 380,000 डॉलर के फंड को इकट्ठा करने की थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में बारिश के कारण फंड जमा नहीं हो पाया था। मैक्ग्राथ फाउंडेशन स्थन कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं के लिए काम करता है। ये भी पढ़ें: धोनी ने दिया बड़ा बयान मेरी कप्तानी की समीक्षा के लिए दाखिल करें PIL
सीए के कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, “पिंक टेस्ट का लक्ष्य 380,000 डॉलर के फंड की व्यवस्था करना था लेकिन बारिश इस काम में बाधा बनी। बावजूद इसके प्रशंसकों ने हमें 250,000 डॉलर का फंड जुटाने में मदद की।”  ये भी पढ़ें: टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम की घोषणा, शॉन टेट की टीम में वापसी

उन्होंने कहा, “हम मौसम को काबू नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास दूसरा मौका है। 31 जनवरी को सिडनी में खेले जाने वाले टी-20 मैच में हम फंड जुटाने की कोशिश करेंगे।”

TRENDING NOW

आपको बता दें मैकग्राथ की पत्नी की मृत्यु कैंसर के कारण हुई थी। जिसके बाद इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने मैकग्राथ फाउंडेशन की स्थापना की। फाउंडेशन का कार्य कैंसर पीड़ित महिलाओं की सहायता व इलाज करना हैं उनकी दवाओं का खर्च मैकग्राथ फाउंडेशन ही उठता है।