साल 2017 में टेस्ट के सबसे बड़े 'रन'वीर बने चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने द.अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर को पीछे छोड़ा

भले ही भारत के मुकाबले के दौरान उसके कप्तान विराट कोहली मीडिया में छाए रहते हों लेकिन टीम इंडिया में एक ऐसा बल्लेबाज भी है जो विराट कोहली से काफी आगे है। हम बात कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा की जो श्रीलंका के खिलाफ फिरोजशाह कोटला पर तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 2017 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। पुजारा ने सात रन बनाते ही दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर को पीछे छोड़ा जो उनसे पहले इस साल सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे थे। एल्गर ने इस साल 1097 रन बनाए हैं।
पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 49 रन की पारी खेली और अब इस साल उनके नाम 11 टेस्ट में 67.05 की औसत से 1140 रन दर्ज हो गए हैं। पुजारा इस साल 1000 रन पूरे करने वाले सिर्फ चार बल्लेबाजों में शामिल हैं। इस साल उनके और एल्गर के अलावा श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये उपलब्धि हासिल की है। एल्गर के पास हालांकि पुजारा को पीछे छोड़ने का मौका होगा। एल्गर को जिंबाब्वे के खिलाफ 26 से 29 दिसंबर तक होने वाले टेस्ट में ये मौका मिल सकता है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ajinkya-rahane-record-2nd-lowest-score-for-an-indian-top-order-batsmen-in-test-series-after-mohinder-amarnath-666355″][/link-to-post]
चेतेश्वर पुजारा ने साल 2017 में 18 टेस्ट पारियां खेली जिसमें उनके बल्ले से कुल 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले। पुजारा ने साल 2017 में सबसे ज्यादा श्रीलंका के खिलाफ 598 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ उनका औसत 66.44 रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पुजारा ने 4 मैचों में 57.85 के औसत से 405 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनके बल्ले से एक शतक निकला। बांग्लादेश के खिलाफ खेले एकलौते टेस्ट में पुजारा ने 137 रन बनाए।