Advertisement
विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में कूदे मिस्बाह उल हक, बताया कौन है बेहतर
बाबर आजम ने पिछले साल सभी प्रारूपों में 2598 रन बनाए और 8 शानदार शतक ठोकने के अलावा 15 अर्धशतक जड़े।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए ये सप्ताह काफी शानदार रहा। बाबर को ICC ने साल 2022 का मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा बेस्ट वनडे क्रिकेटर के अवॉर्ड से नवाजा। बाबर ने पिछले साल सभी प्रारूपों में 2598 रन बनाए और 8 शानदार शतक ठोकने के अलावा 15 अर्धशतक जड़े। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का भी सफर तय किया। बाबर के खाते में ICC के 2 बड़े अवॉर्ड जाने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान और विराट कोहली के बीच तुलना का दौर शुरु हो गया है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक की राय थोड़ी जुदा है। मिस्बाह का मानना है कि बाबर और कोहली के बीच तुलना अभी जल्दबाजी होगा।
मिस्बाह ने paktv.tv से बातचीत में कहा, "इन दोनों के बीच तुलना नहीं होनी चाहिए। कोहली काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। बाबर अभी खेलना शुरू किया है। बाबर जब इतना ही क्रिकेट खेलेगा तो आप तुलना कर सकते हैं। कोहली ने ज्यादा क्रिकेट खेली है और फिलहाल उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। हां, बाबर एक क्लास खिलाड़ी है और वह भविष्य में कोहली जैसी चीजें हासिल कर सकता है, लेकिन फिलहाल दोनों के बीच तुलना का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह बाबर के लिए सिर्फ एक शुरुआत है।"
इससे पहले पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व कप्तान सलमान बट ने भी कहा था कि दोनों की तुलना करना 'वसीम अकरम और शाहीन अफरीदी' के बीच तुलना करना जैसा होगा। सलमान ने कहा कि अभी दोनों को लेकर फैसला करना जल्दबाजी होगी।
गौरतलब है कि बाबर ने अब तक 47 टेस्ट, 95 वनडे और 99 T20I में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। वनडे में बाबर का 59.4 का औसत है जो अपने आप में शानदार हैं। बाबर (3,355) T20I में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी भी है। वहीं, कोहली (4,008) इस मामलें में टॉप पर हैं।
COMMENTS