Coronavirus Outbreak: आयरलैंड क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा रद्द
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेले जाने थे।
आयरलैंड क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा विश्व भर में फैले कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले इंग्लिश काउंटी क्लब डर्बीशायर टीम भी कोरोना वायरस की वजह से जिम्बाब्वे दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गई।
इन दोनों टीमों को अगले महीने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलने थे। क्रिकेट आयरलैंड और जिम्बाब्वे क्रिकेट ने संयुक्त बयान में कहा कि खिलाड़ियों,कोचिंग स्टाफ और प्रशंसकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा पहले का रवैया अपनाने की जरूरत थी।
जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, ‘‘हम अगले महीने बुलावायो में आयरलैंड की मेजबानी की तैयारियां कर रहे थे लेकिन दुनिया भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को देखते हुए दौरा स्थगित करना ही उचित फैसला था।”
कोरोना वायरस के चलते जिम्बाब्वे दौरा बीच में छोड़ स्वदेश लौटी डर्बीशायर
कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,000 से ज्यादा हो गयी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1,60,000 को पार कर चुकी है। इसका प्रभाव खेल जगत पर भी साफ दिख रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने इस महामारी से बचाव के लिए पूरा सीजन रद्द कर दिया है। वहीं बीसीसीआई ने भी इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है।