'मेरे बच्चे से पहले देश...', केएल राहुल को इस बात के लिए आप भी करेंगे सलाम
केएल राहुल मार्च में पिता बने थे. लेकिन खेल के लिए उनका समर्पण और प्रतिबद्धता ऐसी कि उन्होंने इससे ब्रेक नहीं लिया. खास तौर पर जब इंग्लैंड जाना था. तो राहुल पहले चले गए ताकि प्रैक्टिस मैच खेलकर परिस्थितियों से बेहतर तालमेल बैठा सकें.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने देश के लिए खेलने की केएल राहुल की प्रतिबद्धता की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए जल्दी निकल गए बावजूद इसके कि वह हाल ही में पिता बने थे. भारत की जो टीम इंग्लैंड में सीरीज खेल रही है, उसमें राहुल सबसे सीनियर बल्लेबाज हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राहुल की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है.
राहुल टीम के बाकी खिलाड़ियों से पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए थे. वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के मुकाबले में शामिल होने के लिए जल्दी इंग्लैंड पहुंच गए थे. उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इंग्लैंड पहले पहुंचने का फायदा भी हुआ. उन्होंने लीड्स में सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सेंचुरी भी लगाई.
बदानी राहुल की प्रतिबद्धता से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि राहुल, जो मार्च में ही पिता बने हैं, ने ब्रेक नहीं लेने का फैसला किया. इसके बावजूद राहुल ने पूरा आईपीएल खेला और इसके बाद सीधा राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मुझे यह बात बहुत पसंद आई कि उन्होंने खुद आकर कहा, ‘मैं जल्दी इंग्लैंड जाना चाहता हूं. मैं एक प्रैक्टिस मैच खेलना चाहता हूं.’ उस शतक को छोड़िए. वह तो बाद में आया. मायने यह रखता है कि उन्होंने कितनी प्रतिबद्धता दिखाई. वहां जल्दी पहुंचने का जज्बा से लेकर तैयारी करना और टीम के साथ होना यह बहुत मायने रखता है. यह नहीं भूलना चाहिए, वह एक युवा पिता हैं और मुझे नहीं लगता कि उनका बच्चा शुरुआत में उनके साथ ट्रैवल कर रहा था. उनके लिए यह कहना ‘मेरे बच्चे से पहल देश’ एक बड़ा फैसला था. वह सीधा कह सकते थे कि मैं प्रैक्टिस मैच नहीं खेल रहा. मैं सीधा टेस्ट मैच खेलूंगा. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.’