संगकारा ने लगातार लगाए 5 शतक और बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
संगकारा ने काउंटी क्रिकेट के अपने आखिरी मैच में भी शतक ठोका

काउंटी चैंपियनशिप 2017 में अपना आखिरी प्रथम श्रेणी सीजन खेल रहे श्रीलंका के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज कुमार संगकारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सरे की तरफ से खेलते हुए संगकारा ने लगातार 5 शतक ठोक डाले और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। संगकारा ने कहा, ”ये मेरा यहां आखिरी मैच है, अगले कुछ महीनों में 40 साल का हो जाऊंगा और अब ये मेरे काउंट्री क्रिकेट करियर का अंत है।” आपको बता दें कि संगकारा ने काउंटी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। संगकारा ने अपने आखिरी मैच में नाबाद 177 रनों की पारी खेली और इस तरह वो लगातार 5 मैचों में 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ‘धूम’ मचा रहा है कोहली-धवन का ये वीडियो, जमकर कर रहे हैं मस्ती
इस मुकाबले से पहले संगकारा ने 136, 105, 114, 116* रनों की पारी खेली थी। लगातार 4 मैचों में शतक के बाद हर किसी की नजरें अपना आखिरी मैच खेल रहे संगकारा पर टिकीं थीं, संगकारा ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए एसेक्स के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में धमाकेदार 177* रनों की पारी खेली और इस अनोखी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया। इसके अलावा संगकारा के करियर का 99वां शतक है। 134 टेस्ट मैच खेल चुके संगकारा ने साल 2015 में टेस्ट क्रिकेट को अलविद कह दिया था। संगकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 57 के औसत के साथ 12,400 रन हैं।