×

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 'धूम' मचा रहा है कोहली-धवन का ये वीडियो, जमकर कर रहे हैं मस्ती

भारत को अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - May 27, 2017 10:35 AM IST

विराट कोहली और शिखर धवन © Getty Images (File Photo)
विराट कोहली और शिखर धवन © Getty Images (File Photo)

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत 1 जून से करनी है। हाल ही में इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों का एक विडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो पलक झपकते ही वायरल हो गया। वीडियो में विराट कोहली और शिखर धवन जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शिखर धवन और विराट कोहली एक गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। गाने पर दोनों ही खिलाड़ी जमकर मस्ती कर रहे हैं। इस दौरान कोहली धवन की स्टाइल में अपनी मूंछों पर हाथ भी फेरते नजर आए। हालांकि कोहली को इस दौरान ये कहते भी सुना गया, ”मेरे तो हैं नहीं, फिर भी कर रहा हूं।”

Thats how we pump before d practise session , on our way to ground. @virat.kohli @rashwin99 style=” color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; line-height:17px; margin-bottom:0; margin-top:8px; overflow:hidden; padding:8px 0 7px; text-align:center; text-overflow:ellipsis; white-space:nowrap;”>A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

TRENDING NOW


धवन ने ये वीडियो भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में भाग लेने पहले बनाया और शेयर करते हुए लिखा, ”अभ्यास सत्र से पहले हम खुद को इस तरह से तैयार कर रहे हैं, ग्राउंड में जाने की तैयारी।” आपको बता दें कि भारतीय टीम इस बार अपने खिताब की रक्षा करने से इरादे इंग्लैंड रवाना हुई है। साल 2013 में भारत ने धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। इस बार भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करनी है। इसके बाद टीम को अपना अगला मुकाबला 8 जून को श्रीलंका और फिर 11 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। 4 जून को पाकिस्तान से भिड़ने से पहले भारत को 2 अभ्यास मैच भी खेलने हैं। टीम इंडिया अपना पहला अभ्यास मैच 28 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, तो वहीं दूसरा अभ्यास मैच 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।