कर्टनी वाल्श बने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच

वाल्श ने 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट लिए हैं

By Cricket Country Staff Last Published on - October 2, 2020 4:17 PM IST

बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में सेलेक्टर की भूमिका निभा चुके अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

हैदराबाद के खिलाफ मैच में बड़े कीर्तिमान बना सकते हैं धोनी

Powered By 

वाल्श कम से कम 2022 तक महिला टीम से जुड़े रहेंगे। इस दौरान वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप खेला जाना है। वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले वाल्श इससे पहले बांग्लादेश की पुरुष टीम के सहायक कोच रहे थे। उन्होंने कुछ समय के लिए वेस्टइंडीज की महिला टीम के साथ भी काम किया। वह इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के दौरान भी कैरेबियाई महिला टीम के साथ थे।

वाल्श ने 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे में 227 विकेट और 429 प्रथम श्रेणी मैचों में 1807 विकेट लिये हैं। यह 57 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हॉल ऑफ फेम का सदस्य है।

एड़ी की सर्जरी कराएंगे IPL 2020 में चोटिल हुए मिशेल मार्श

उन्होंने यहां जारी बयान में कहा, ‘यह आकर्षक चुनौती है और मैं वेस्टइंडीज में खेल के विकास में किसी न किसी तरह से मदद करना चाहता हूं। मैंने इस साल के शुरू में महिला टी20 विश्व कप और पिछले साल भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान टीम के साथ काम किया था, इसलिए क्या करना जरूरी है, इसकी मुझे अच्छी समझ है।’