×

एड़ी की सर्जरी कराएंगे IPL 2020 में चोटिल हुए मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला मैच खेलते हुए चोटिल हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 2, 2020 1:08 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श एड़ी की सर्जरी से गुजरेंगे। यूएई से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे मार्श फिलहाल पर्थ के एक होटल में क्वारेंटीन में हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पहुंचने के बाद कराए स्कैन में पता चलता है कि मार्श के दाएं पैर की एड़ी में हाई ग्रेड सिंडेसमोसिस इंजरी हुई है। जिसके बाद शेफील्ड शील्ड के पहले चार राउंड मैचों के लिए उन्हें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से बाहर रखा गया है।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकारिक बयान में कहा गया, “सर्जरी या गैर-सर्जिकल इलाज की आवश्यकता है, ये निर्धारित करने के लिए हम अगले शनिवार (10 अक्टूबर) को मार्श का होटल क्वारेंटीन खत्म होने बाद एक स्पेशलिस्ट से सलाह लेंगे। उसके मैदान पर लौटने की तारीख क्वारेंटीन खत्म होने और स्पेशलिस्ट से जांच कराने के बाद तय की जा सकेगी।”

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सुरेश रैना, हरभजन सिंह के सफर का अंत! कॉन्ट्रेक्ट खत्म करेगी CSK

TRENDING NOW

UAE से उनकी एक्स-रे रिपोर्ट गायब होने के बाद मार्श को ऑस्ट्रेलिया में दोबारा स्कैन करना पड़ा। आईपीएल 2020 में हैदराबाद के पहले मैच के दौरान पिच पर पैर फंसने की वजह से उनके दाएं पैर की एड़ी में चोट आई थी, जिसके बाद उन्होंने चार गेंद डालने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा।