×

कोरोना से लड़ाई में डॉक्टरों की मदद करेंगी इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट

इंग्लिश क्रिकेटर हीथर नाइट स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में शामिल हो गई हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Mar 30, 2020, 09:02 AM (IST)
Edited: Mar 30, 2020, 09:12 AM (IST)

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए वो भी देश की स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) में शामिल हो गई हैं। नाइट ने कहा कि अब वो दवा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने और इंग्लैंड में इस महामारी के बारे में लोगों में जागरूकता लाने में मदद करेंगी।

नाइट ने बीबीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, “स्वंयसेवक के रूप में मैं एनएचएस से जुड़ी हूं क्योंकि अब मैं बिल्कुल फ्री हूं और मैं जितना संभव हो उतना मदद करना चाहती हूं।”

उन्होंने कहा, “मेरा भाई और उसका पार्टनर डॉक्टर हैं और मेरे कुछ दोस्त हैं जो एनएचएस में काम करते हैं। इसलिए मुझे पता है कि वो कितनी मेहनत कर रहे हैं और ये हर किसी के लिए कितना मुश्किल है।”

TRENDING NOW

ब्रिटिश मीडिया की मानें तो 17,000 से अधिक लोग अब तक स्वयंसेवक के रूप में एनएचएस कार्यक्रम से जुड़ चुके हैं।