×

'IPL 2020 के भविष्य पर फैसला लेने की स्थिति में नहीं है बोर्ड, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों की जान जोखिम में नहीं डालेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 13, 2020, 08:59 PM (IST)
Edited: Apr 13, 2020, 08:59 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें एडिशन के आयोजन को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. पहले इसका आयोजन 29 मार्च से होना था. देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित है. हालांकि इसके दो सप्ताह के लिए और बढ़ाए जाने की संभावना है. यदि ऐसा होता है तो इस लीग के मई में भी होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं.

‘कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी’ 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा कि फिलहाल बोर्ड आईपीएल के भविष्य को लेकर फैसला लेने की स्थिति में नहीं है और इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि क्या टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 विश्व कप की जगह कराया जा सकता है. इसपर धूमल ने कहा ,‘अभी तस्वीर धुंधली है. हमें नहीं पता कि लॉकडाउन कब खत्म होगा. जब यही नहीं पता तो बात कैसे कर सकते हैं. सरकार की ओर से फैसला आने के बाद ही ताजा हालात की समीक्षा करके कोई निर्णय लिया जा सकता है. अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी.’

IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं MS Dhoni, जानिए विराट कोहली को मिला कौन सा स्थान

‘हम सभी लगातार संपर्क में हैं’

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच सोमवार को कोई कांफ्रेंस कॉल नहीं होनी थी. बकौल धूमल, ‘हम सभी लगातार संपर्क में हैं. सिर्फ आईपीएल ही नहीं काफी प्रशासनिक और कानूनी काम भी बाकी है. आज कोई कांफ्रेंस कॉल नहीं होनी थी क्योंकि तस्वीर साफ होने तक बात करने के लिए कुछ नहीं है.’

‘हम अपने खिलाड़ियों की जान जोखिम में नहीं डालेंगे’

ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है. धूमल ने कहा,‘मुझे एक बात बताइए. अगर ऑस्ट्रेलिया में छह महीने के लिए लॉकडाउन है तो वे अपने खिलाड़ियों को अगले महीने आने की अनुमति कैसे देंगे. यात्रा पर पाबंदियां जारी रहने पर क्या होगा. यह नहीं भूलना चाहिए कि बाकी बोर्ड से भी रजामंदी लेनी होगी. भारत में लॉकडाउन खत्म होने पर भी कुछ बड़े शहर कोविड हॉटस्पॉट रहते हैं तो क्या हम अपने खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालेंगे. फिर खिलाड़ी महीनों तक अभ्यास के बिना कैसे खेलेंगे.’

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का और डॉगी संग फोटो शेयर की, बोले-लाइफ में आशीर्वाद के हैं मायने

कोरोना से भारत में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है 

TRENDING NOW

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस समय दुनिया की लगभग सभी खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है. भारत में इस संक्रमण से अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9 हजार को पार कर गया है. दुनिया भर में अब तक 1 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.