CPL 2020 : आंद्रे रसेल का अर्धशतक बेकार, नाइटराइडर्स को मिली लगातार 7वीं जीत

एक अन्य मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स ने बारबाडोस ट्राइडेट्स को आठ विकेट से हराया

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 2, 2020 2:59 PM IST

अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के धमाकेदार अर्धशतक के बावजूद त्रिनबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने जमैका तलावाहस (Jamaica Tallawhs) को 19 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2020) में अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की।

त्रिनबागो ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कॉलिन मुनरो (colin munro 54 गेंदों पर 65) के अर्धशतक और कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन की तेजतर्रार पारी से चार विकेट पर 184 रन बनाए।

Powered By 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने चुनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन टीम, विराट कोहली बने कप्तान, ‘फैब फोर’ को मिली जगह

जमैका इसके जवाब में रसेल के 23 गेंदों पर नाबाद 50 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन तक ही पहुंच पाया। रसेल ने 13वें ओवर में क्रीज पर कदम रखने के बाद अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनए। त्रिनबागो ने अब तक अपने सातों मैच जीते हैं जबकि जमैका की यह सात मैचों में चौथी हार है।

वॉरियर्स ने बारबाडोस को हराया

एक अन्य मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स ने बारबाडोस ट्राइडेट्स को आठ विकेट से हराया। इस जीत से वारियर्स आठ मैचों में आठ अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

…तब इंग्लैंड को निश्चित तौर पर पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए : वाटमोर

बारबाडोस के कप्तान जेसन होल्डर का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। एक समय उनकी टीम का स्कोर आठ विकेट पर 27 रन था। मिशेल सैंटनर के 36 और राशिद खान के 19 रन के बावजूद बारबाडोस 92 रन ही बना पाया। वॉरियर्स की तरफ से अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 14 रन देकर चार और केविन सिनक्लेयर ने 13 रन देकर दो विकेट लिए। वॉरियर्स ने ब्रैंडन किंग के नाबाद 51 रन की मदद से 16.4 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर जीत दर्ज की।