×

...तब इंग्लैंड को निश्चित तौर पर पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए : वाटमोर

इंग्लैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों से 2005-06 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 2, 2020 11:18 AM IST

इयान वाटमोर ने इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए चेयरमैन का पद संभाल लिया है। उन्हें कोलिन ग्रेव्स की जगह ईसीबी का चेयरमैन बनाया गया है। ईसीबी का चेयरमैन बनते ही वाटमोर ने कहा है कि अगर सुरक्षित हुआ तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ‘निश्चित’ तौर पर पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए।

England vs Pakistan 3rd T20 : हफीज के 86 रन की पारी के दम पर पाक ने इंग्लैंड को हराया

इंग्लैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों से 2005-06 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस बीच 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर भी आतंकी हमला हुआ। जो रूट और उनकी टीम को 2022 में तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है।

‘द बीबीसी’ ने वाटमोर के हवाले से कहा, ‘क्रिकेट को वापस पटरी पर लाना हमारे और खेल के लिए शानदार है।’

IPL 2020 से पहले यूएई में राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ जुड़े फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने क्रिकेट की मेजबानी शुरू कर दी है और अगर सुरक्षित हुआ तो हमें निश्चित तौर पर वहां का दौरा करना चाहिए।’कोरोना वायरस महामारी के बावजूद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करने का फैसला किया था और इस तरह ईसीबी को बड़े वित्तीय नुकसान से बचा लिया था।