×

CPL 2020: केवल चार ओवर में मैच जीती डैरेन सैमी की टीम; मोहम्मद नबी बने हीरो

सैंट लूसिया ने बारिश से प्रभावित मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 7 विकेट से हराकर सीपीएल 2020 में पहली जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Aug 21, 2020, 12:52 PM (IST)
Edited: Aug 21, 2020, 12:52 PM (IST)

बारिश से प्रभावित रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) के पांचवें लीग मैच में जीत हासिल कर डैरेन सैमी (Darren Sammy) की सैंट लूसिया जॉक्स ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोला।

त्रिनिदाद में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जॉनथन चार्ल्स (35) और कप्तान जेसन होल्डर (27) की पारियों की मदद से 18वें ओवर में मैच रुकने से पहले 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए।

सैंट लूसिया की ओर से स्कॉट कुग्गेलेइन और रोस्टन चेज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मैच के नायक रहे मोहम्मद नबी (Mohammd Nabi) और मार्क डेयल ने एक-एक सफलता हासिल की।

लगातार बारिश की वजह से सैंट लूसिया टीम को डीआरएस की मुताबिक 5 ओवर में 47 रन का लक्ष्य दिया गया था।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए सैमी ने स्पिनर रहकेम कॉर्नवाल को आंद्रे फ्लेचर के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा। अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग के लेकर चर्चा में रहने वाले कॉर्नवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर शानदार शुरुआत दिलाई।

कॉर्नवाल 8 गेंदो पर 14 रन बनाकर दूसरे ओवर में राशिद खान (Rashid Khan) के शिकार बने। जिसके बाद ऑलराउंडर नबी ने पारी की जिम्मेदारी संभाली।

TRENDING NOW

अफगानी क्रिकेटर ने एक छक्के और एक चौके के दम पर 6 गेंदो पर 15 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। जिसके बाद फ्लेचर ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर सैंट लूसिया को पहली जीत दिलाई।