×

CPL 2020: 10 में से 10 मैच जीतकर सेमीफाइनल पहुंची त्रिनबागो नाइट राइडर्स

त्रिनबागो नाइट राइडर्स 8 सितंबर को जमैका तलावाह्स के खिलाफ पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Sep 07, 2020, 10:36 AM (IST)
Edited: Sep 07, 2020, 10:36 AM (IST)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में लगातार 10वां लीग मैच जीतकर कीरोन पोलार्ड की त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने शीर्ष पायदान पर रहते हुए सेमीफाइल में इंट्री ली है। नाइट राइडर्स 8 सितंबर को जमैका तलावाह्स के खिलाफ सीजन का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी।

त्रिनिदाद में खेले गए मैच में नाइट राइडर्स ने सैंट किट्स एंड पैट्रियॉट्स को 9 विकेट से बड़े अंतर से हराकर लगातार 10वीं जीत हासिल की। मैच के नायक नाइट राइडर्स के गेंदबाज फवाद अहमद रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट झटके। जिसकी बदौलत पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट्रियॉट्स टीम 77 रन पर ढेर हो गई।

इस आसान लक्ष्य को नाइट राइडर्स टीम ने एक विकेट खोकर 11.3 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज टियान वेबस्टर ने 33 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर नाइट राइडर्स को जीत तक पहुंचाया।

ENG vs AUS: पहले टी20 में इंग्‍लैंड ने डाली धीमी गति से गेंदबाजी, ICC ने की कार्रवाई

TRENDING NOW

मैच के बाद नाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने 10 में 10 लीग मैच जीतने पर कहा, “मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा था। केवल 12 मैचों में जितना हो सकते उतना अच्छा खेलने की बात कही थी। अब तक हम 10 मैचों में अच्छा खेले हैं। सारा श्रेय सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों को जाता है।”