CPL 2021 से पहले ड्वेन ब्रावो ने छोड़ा त्रिनाबागो नाइट राइडर्स का साथ, इस टीम में हुए शामिल

त्रिनाबागो नाइट राइडर्स ने आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग से पहले विंडीज ऑलराउंडर की अपील पर उन्हें ट्रेड किया है।

By Cricket Country Staff Last Published on - May 1, 2021 12:58 PM IST

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने आगामी कैरेबियिन प्रीमियर लीग से पहले त्रिनबागो नाइट राइडर्स का साथ छोड़ दिया है। दरअसल नाइट राइडर्स ने ब्रावो को सैंट किंट्स एंड पैट्रियॉट्स के साथ ट्रेड किया है।

नाइट राइडर्स के जारी किए आधिकारिक बयान के मुताबिक, “त्रिनबागो नाइट राइडर्स आज ये ऐलान करती है कि ड्वेन ब्रावो की अपील पर हमने उन्हें सैंट किट्स एंड पैट्रियॉट्स से ट्रेड किया है। बदले में सैंट किट्स टीम ने हमने दिनेश रामदीन दिए हैं।”

Powered By 

इस फैसले पर ब्रावो ने कहा, “अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे नई चुनौती चाहिए थी, जो कि क्रिकेट वेस्टइंडीज की भलाई के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने की है। साथ ही नई फ्रेंचाइजी की हिस्सा बनना जो कि मुझे नई चुनौतियां देगी। मैं मेरी इच्छा का सम्मान करने और इतने सालों पर मेरा समर्थन करने के लिए नाइट राइडर्स का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने त्रिनिदाद और त्रिनाबागो के लिए जो भी किया है मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं।”

विराट कोहली मेरा पहला IPL विकेट हैं ये मेरे लिए बेहद खास है: हरप्रीत बरार

त्रिनबागो टीम के डॉयरेक्टर वैंकी मैसूर ने कहा, “डीजे ब्रावो ने ना केवल त्रिनबागो को एक चैंपियन टीम बनाया है बल्कि उनकी कप्तानी में हमने 2015, 2017 और 20218 में खिताबी जीत हासिल की है हम उन्हें जाते हुए देखकर दुखी हैं लेकिन कैरेबियाई क्रिकेट की मदद करने की उनकी इच्छा का सम्मान करते।”