Advertisement

विराट कोहली मेरा पहला IPL विकेट हैं ये मेरे लिए बेहद खास है: हरप्रीत बरार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 14वें आईपीएल सीजन के 26वें मैच में पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

विराट कोहली मेरा पहला IPL विकेट हैं ये मेरे लिए बेहद खास है: हरप्रीत बरार
Updated: May 1, 2021 10:57 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को अपना पहला शिकार बनाना उनके लिए बेहद खास रहा।

मैच के बाद उन्होंने कहा, "मेरा आईपीएल का पहला विकेट विराट पाजी का था और वो सबसे बढ़िया विकेट है। मैं मोगा से हूं। आज वहां सभी लोग खुश होंगे। उनकी दुआएं हैं कि मैं आज यहां हूं। ख्वाब जैसा लग रहा है सब।"

बरार ने शुक्रवार को पंजाब और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में किंग्स के लिए मैचविनिंग प्रदर्शन किया। नाबाद 25 रन बनाने के बाद गेंदबाजी करते हुए बरार ने तीन विकेट लिए, जिसमें विपक्षी कप्तान कोहली का विकेट भी शामिल है।

कोहली ने बरार के पहले दो ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन इस युवा गेंदबाज का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ।

बरार ने मैच के बाद कहा, "एक गेंदबाज के पास कमबैक करने का मौका होता है और मैनें वही किया आज। उस समय एक-दो ओवर टाइम दिया, राहुल पाजी ने समझाया कि जैसा खेलता है, वैसा खेल। जब भी पंजाबी मैदान पर उतरता है, सभी को पता चल जाता है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement