×

क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलने आएंगे, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा...

इंडियन प्रीमियर लीग की दोबारा शुरुआत 17 मई को हो रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस बीच में ही बंद करना पड़ा था. इसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि आखिर यह टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू होगा. एक...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 13, 2025, 01:07 PM (IST)
Edited: May 13, 2025, 01:07 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग की दोबारा शुरुआत 17 मई को हो रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस बीच में ही बंद करना पड़ा था. इसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि आखिर यह टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू होगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पेसर जोश हेजलवुड और दिल्ली कैपिटल्स के पेसर मिशेल स्टार्क शायद आईपीएल के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी हैं जिनका आईपीएल के बाकी मैचों में खेलना पक्का नहीं है.

आईपीएल को लेकर चल रही इस दुविधा के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के इस टी20 लीग में खेलने को लेकर बयान दिया है. आईपीएल का यह 18वां एडिशन जो 25 मई को समाप्त होना था, भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते टाल दिया गया. अब यह 17 मई को दोबारा शुरू होगा और इसका फाइनल 3 जून को खेला जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि वह खिलाड़ियों के फैसले के साथ है. आईपीएल के लौटना या नहीं यह खिलाड़ियों का निजी फैसला है. हालांकि बोर्ड की ओर से यह भी साफ किया गया कि उन खिलाड़ियों के लिए खास इंतजाम करना जरूरी होगा जो आईपीएल में भाग ले रहे हैं और जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स पर खेला जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के निजी फैसले का सम्मान करेगा कि वह भारत लौटना चाहते हैं या नहीं. टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने वाले उन खिलाड़ियों की तैयारियों के बारे में विचार करेंगे जो आईपीएल में खेलने का फैसला करते हैं.’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया की सरकार और बीसीसीआई से सुरक्षा और संरक्षा प्रबंधनों पर बात कर रहे हैं ‘

TRENDING NOW

आईपीएल में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस और मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों ने अपना फैसला नहीं किया है.