×

चार नए खिलाड़ियो को मिली ऑस्ट्रेलिया का सेंट्रल कॉन्टैक्ट, कई बड़े खिलाड़ियो को किया गया बाहर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आज सेंट्रल कॉन्टैक्ट जारी कर दिया है जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी को भी जगह नही मिली है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार 23 खिलाड़ियों को इस बार केंद्रीय अनुबंध दिये गए हैं ।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Mar 28, 2024, 02:17 PM (IST)
Edited: Mar 28, 2024, 02:19 PM (IST)

मेलबर्न, 28 मार्च (भाषा) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आज सेंट्रल कॉन्टैक्ट जारी कर दिया है जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी को भी जगह नही मिली है. हाल ही में टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके
अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, हरफनमौला खिलाड़ी एश्टोन एगर और ऑलरांउडर मार्कस स्टोइनिस को साल 2024 – 25 के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है. वही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और तेज गेंदबाज माइकल नासिर को भी अनुबंध नहीं मिल सका है । क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक  23 खिलाड़ियों को इस बार केंद्रीय अनुबंध दिये गए हैं ।

टी 20 विश्व कप से पहले जारी किया सेंट्रल कॉन्टैक्ट

आस्ट्रेलिया को अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के अलावा भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है । वॉर्नर का अनुबंध से बाहर रखना तय था क्योंकि वो अब केवल क्रिकेट में ही खेलते नजर आते है इसके अलावा वार्नर ने टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट से अलविदा लेने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं । वार्नर इस समय वह भारत में आईपीएल खेल रहे हैं । ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को भी सेंट्रल कॉन्टैक्ट में जगह नही दी गई है. वही इस बार के केंद्रीय अनुबंध में 4 नए खिलाड़ियो को जगह दी गई है. जेवियर बार्टलेट, मैट शॉर्ट, ,नाथन एलिस , आरोन हार्डी को पहली बार केंद्रीय अनुबंध दिया गया है.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची :

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 – 25 के लिए इन खिलाड़ियो को केंद्रीय अनुबंध  दिया है. इसमें चार नए खिलाड़ियो को भी जगह दी गई है.

TRENDING NOW

सीन एबोट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, टॉड मरफी, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा ।