ENG vs IND: क्रिकेट में दोस्ती बहुत बढ़ गई है, थोड़ा..., इंग्लैंड के कोच के बयान से मची खलबली

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन खिलाड़ियों के बीच काफी गरमागरमी देखने को मिली. इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक इसे खेल के लिए अच्छा मानते हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 14, 2025 2:01 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक का मानना है कि क्रिकेट बहुत ज्यादा दोस्ताना हो गया है. इसके पीछे ट्रेस्कोथिक दुनियाभर में हो रहीं फ्रैंचाइजी लीग को जिम्मेदार ठहराते हैं. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड और भारत के बीच हुई प्रतिस्पर्धा को वह खेल के लिए अच्छा मानते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. हालांकि इससे किसी तरह का कोई तनाव देखने को नहीं मिला. और इस पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि यह खेल के लिए अच्छा है.

Powered By 

ट्रेस्कोथिक ने रविवार को चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘प्रतिस्पर्धी बने रहने से निश्चित रूप से स्थिति में मदद मिलती है. इससे सीरीज का माहौल अच्छा बनता है. पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना हो गया है क्योंकि खिलाड़ी दुनिया भर में फ्रैंचाइज़ी टूर्नामेंटों में एक साथ खेलते हैं. कभी-कभी खेल में कुछ नया करना अच्छा होता है.’

उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमें खेल को लेकर जुनूनी हैं और उनके बीच माहौल गर्म होना स्वाभाविक है. लेकिन दोनों टीमें जानती हैं कि एक सीमा है जिसे आप पार नहीं कर सकते और इसलिए श्रृंखला का माहौल अच्छा बना हुआ है.’

मैच की बात करें तो इंग्लैंड और भारत दोनों ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए. अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 192 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लिए.