×

चेतेश्‍वर पुजारा बने तारनहार, फॉलोऑन पर खेल रहे ससेक्‍स को शतक जड़ बचाया

चेतुश्‍वर पुजारा भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वो आईपीएल 2022 का भी हिस्‍सा नहीं हैं. ऐसे में पुजारा इस वक्‍त इंग्लिश काउंटी क्‍लब क्रिकेट में खेल रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 17, 2022, 08:01 PM (IST)
Edited: Apr 17, 2022, 08:01 PM (IST)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रविवार को इंग्लिश काउंटी क्‍लब ससेक्‍स की डूबती नैया को पार लगाने का प्रयास किया. फॉलोऑन खेलकर बैकफुट पर नजर आ रहे काउंटी क्‍लब के लिए पुजारा संजीवनी लेकर आए. हार के कगार पर नजर आ रही टीम अब मुकाबले को ड्रॉ भी करा सकती है. पुजारा ने मैच में 139 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्‍होंने 17 चौके भी लगाए. पुजारा ने अपनी पारी के दौरान कुल 310 गेंदों का सामना किया.

चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्‍सा थे लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया. उन्‍हें घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का आश्‍वासन दिया गया.

पुजारा इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में खेल रहे हैं. पहली पारी के दौरान पुजारा फ्लॉप रहे थे और केवल छह रन का योगदान ही दे पाए. दूसरी पारी में शतक से ससेक्स ने डर्बीशर के खिलाफ फॉलोआन खेलते हुए चौथे और अंतिम दिन मैच ड्रॉ कराने की उम्मीद जीवंत रखी.

पुजारा (Cheteshwar Pujara) कप्तान व सलामी बल्लेबाज टॉम हेन्स (नाबाद 205, 386 गेंद, 20 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 232 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं जिससे ससेक्स ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 377 रन बनाकर 46 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

TRENDING NOW

डर्बीशर ने पहली पारी आठ विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में ससेक्स की टीम पहली पारी में 174 रन पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था.