This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
ENG vs SL Dream11 Team Prediction: जोस बटलर को चुने कप्तान, ये खिलाड़ी ड्रीम11 टीम में पहुंचाएंगे फायदा
Dream11 Guru Prediction, ENG vs SL Dream11 Team Prediction: England Dream11 Team, Sri Lanka Dream11 Team
Written by India.com Staff
Published: Nov 01, 2021, 04:32 PM (IST)
Edited: Nov 01, 2021, 04:32 PM (IST)

ENG vs SL Dream11 Team Prediction: श्रीलंका की टीम आज शाम साढ़े सात बजे से इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह बनाने के लिए आखिरी प्रयास करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। आज अगर श्रीलंका को शिकस्त झेलनी पड़ती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव हो जाएगा। दूसरी ओर इंग्लैंड बैक टू बैक अपने सभी तीन शुरुआती मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है। आज अगर इयोन र्मोन की टीम को जीत मिलती है तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। उधर, श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान ड्रीम11 खेलने के शौकीन फैन्स एक परफेक्ट टीम बनाना चाहेंगे। आइये हम आपको अपनी ड्रीम11 टीम के बारे में बताते हैं।
मेरी ड्रीम11 टीम (ENG vs SL Dream11 Team Prediction )
कप्तान: जोस बटलर
उपकप्तान: मोइन अली
विकेटकीपर: जोनी बेयरस्टो
बल्लेबाज: जेसन रॉय, चरिथ असालंका, पथुम निसानका,
ऑलराउंडर: वानिन्दू हसंगा, लियाम लिविंगस्टोन
गेंदबाज: क्रिस वोक्स, दुश्मंथा चमीरा, क्रिस जोर्डन
इंग्लैंड की टीम:
जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स, डेविड विली, टॉम कुरेन, मार्क वुड.
श्रीलंका की टीम:
पथम निस्तका, कुसल परेरा (डब्ल्यू), चरित मूलाका, भानुका राज पक्षे, अविष्का फेनडो, वनिन्दु हसरंगा, दसुन शनाका (सी), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथ चमीरा, हेश्क्षाना, लाहिरू कुमारा, धनंजय डीवा, अकिला धनंजय डीवा बीनूरा फर्नांडो, दिनेश्वरमलिक
लाइव स्ट्रीमिंग (ENG vs SL Live Streaming)
मैच का स्थान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
मैच का वक्त: एक नवंबर, सोमवार शाम साढ़े सात बजे से
टीवी पर प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
TRENDING NOW
मोबाइल स्ट्रीमिंग: Disney Hotstar App