This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs ENG, 5th Test: प्रस्ताविक टेस्ट नहीं होगा सीरीज का 'निर्णायक मुकाबला', ECB के सीईओ का बड़ा बयान
England vs India, 5th Test: ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए हर संभव प्रयास किए गए...
Written by India.com Staff
Published: Sep 10, 2021, 08:56 PM (IST)
Edited: Sep 10, 2021, 08:56 PM (IST)

England vs India, 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने के बाद फैंस कुछ हद तक निराश हैं. भले ही बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह निर्णायक मुकाबले के लिए विंडो की तलाश कर रहा है, लेकिन स्पष्ट है कि इसके लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन (Tom Harrison) के मुताबिक यह निर्णायक टेस्ट मेहमान टीम के खिलाड़ियों में कोविड-19 के प्रकोप के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की धारणा के कारण रद्द करना पड़ा. हैरिसन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए हर संभव प्रयास किए गए.
हैरिसन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम निराशाजनक रहे हैं और भारतीय खिलाड़ियों को समझाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए थे, जो गुरुवार को सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 पॉजिटिव होने से घबरा गए थे और उन्होंने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया .
उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में दुखद दिन है, मुझे प्रशंसकों के लिए निराशा है. हम काफी दुखी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को बड़ी संख्या में दर्शक मिलते हैं. कल दोपहर में यह स्पष्ट हो गया कि भारतीय टीम में मानसिक तनाव का स्तर काफी अधिक है. यह तनाव कोविड-19 के कारण नहीं, बल्कि फिजियो के पॉजिटिव होने के बाद क्या हो सकता है कि धारणा के कारण था. दिन में हमने खिलाड़ियों के तनाव को कम करने के लिए कई बार आश्वासन देने की कोशिश की.’’
पांचवें मैच के रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों बोर्ड किसी और समय मैच को फिर से निर्धारित करने के की दिशा में काम करेंगे. हैरिसन ने कहा कि प्रस्तावित मुकाबला शृंखला के लिए निर्णायक होने के बजाय एक मैच का टेस्ट का मैच होगा. भारतीय टीम इस शृंखला में अभी 2-1 से आगे है.
Following ongoing conversations with the BCCI, the ECB can confirm that the fifth LV= Insurance Test at Emirates Old Trafford, due to start today, will be cancelled.
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2021
हैरिसन से स्काई स्पोर्ट्स ने जब पूछा कि क्या यह मुकाबला इस शृंखला का निर्णायक टेस्ट होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मुझे लगता है कि यह एकमात्र टेस्ट मैच होगा. हमें कुछ अन्य विकल्पों की पेशकश की गई है, शायद उन पर विचार करने की जरूरत है. अभी हमारी कोशिश यह है कि इस मैदान पर भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने की संभावनाओं को खोजे, उस पर काम करने की कोशिश करें. यह आज की एकमात्र अच्छी खबर हो सकती है.’’
TRENDING NOW
अगर यह एक टेस्ट की शृंखला होगी तो भारत को इंग्लैड के खिलाफ मौजूदा शृंखला का विजेता माना जाएगा क्योंकि यह अभी 2-1 से आगे है. इसकी हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस रद्द टेस्ट मैच को अगले साल जुलाई में खेला जा सकता है जब भारत सीमित ओवरों की शृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा. (भाषा)