South Africa vs India, 2nd Test: भारत को जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium, Johannesburg) में टेस्ट इतिहास की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी है. मेजबान साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 7 विकेट से शिकस्त दी. इस मैदान पर भारत को 6 टेस्ट में पहली हार मिली. यह मुकाबला अपने नाम करके साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच केप टाउन में खेला जाएगा.
भारत ने साल द वांडरर्स में साल 1992 में खेला पहला टेस्ट
द वांडरर्स में भारत ने साल 1992 में पहला टेस्ट खेला था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इसके बाद 1997 में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर मुकाबला बेनतीजा रहा. साल 2006 में पहली बार भारत ने यहां राहुल द्रविड़ की कप्तानी में पहली जीत दर्ज की.
इसके बाद साल 2013 में यहां टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और जनवरी 2018 में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को यहां दूसरी जीत दर्ज हुई. यह विराट कोहली की साउथ अफ्रीकी जमीं पर बतौर कप्तान पहली टेस्ट जीत भी थी.
द वांडरर्स स्टेडियम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
26-30 नवंबर 1992 – मैच ड्रॉ.
16-20 जनवरी 1997 – मैच ड्रॉ.
15-18 जनवरी 2006 – भारत ने 123 रन से मैच जीता.
18-22 जनवरी 2013 – मैच ड्रॉ.
24-27 जनवरी 2018 – भारत ने 63 रन से जीत दर्ज की.
3-6 जनवरी 2022 – भारत की 7 विकेट से हार.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 202 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 50 रन की पारी खेली, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 46 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की लीड हासिल कर ली. साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में कीगन पीटरसन ने 62 रन बनाए, जबकि टेंबा बावुमा ने 51 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 7 शिकार किए.
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 266 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने अजिंक्य रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. रहाणे 58 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 53 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने कप्तान डीन एल्गर की अर्धशतकीय पारी के दम पर आसान जीत दर्ज कर ली.