×

IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों को प्रवेश की इजाजत नहीं, बंद दरवाजे के पीछे होगा मैच

साउथ अफ्रीका में लगातार बढ़ रहे ओमीक्रोन के केस के चलते प्रशासन यहां बंद दरवाजों के पीछे IND vs SA टेस्ट मैच का आयोजन करने का मन बना रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Dec 20, 2021, 08:51 AM (IST)
Edited: Dec 20, 2021, 08:51 AM (IST)

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की शुरुआत दर्शकों के बगैर ही होगी. साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस (Coronavirus in South Africa) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच यह फैसला लिया गया है कि सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. विराट कोहली (Virat KOhli) के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम ने यहां पहले टेस्ट मैच से पहले अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम इंडिया यहां रवाना होने से पहले मुंबई में क्वॉरंटीन हुई थी.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सेंचुरियन पार्क स्टेडियम ने अभी तक टिकटों की बिक्री शुरू नहीं की है. क्योंकि उसे अफ्रीकी प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में यह साफ है कि दर्शकों को यह मैच टीवी सेट्स पर ही देखना होगा.

स्टेडियम के अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर जानकारी दी गई है, ‘इस समय, यह साफ नहीं है कि इंपीरियल वांन्ड्रर्स स्टेडिम में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में दर्शक आएंगे या नहीं. हम इस संबंध में अगली घोषणा करेंगे.’

बता दें भारतीय टीम 8वीं बार साउथ अफ्रीका की चढ़ाई कर रही है. दुनिया में यही एक ऐसा देश है, जहां भारतीय टीम को अभी भी अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है. विराट कोहली के नेतृत्व में दूसरी बार साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया और उसके कप्तान को इस बार यह इतिहास रचने की उम्मीद जरूर होगी.

TRENDING NOW

भारतीय टीम को यहां 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज का भी आगाज होगा. भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल टेस्ट सीरीज से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. वह टीम इंडिया के साथ यहां नहीं पहुंचे हैं. रोहित बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में रिहैबलीटेशन में हैं, जहां वह वनडे सीरीज से पहले अपनी फिटनेस दुरुस्त कर यहां पहुंचेंगे.