IPL 2021, KKR vs RR: कोलकाता ने राजस्थान को 86 रन से रौंदा, प्लेऑफ में लगभग पक्की की जगह !
IPL 2021, KKR vs RR: 172 रनों के लक्ष्य के सामने राजस्थान की टीम 85 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
IPL 2021, KKR vs RR: आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम 85 रन पर ऑलआउट हो गई. कोलकाता नाइटराइडर्स ने मैच में 86 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ना सिर्फ प्लेऑफ की दौड़ से अब बाहर हो गई है बल्कि उसने मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की राहें भी काफी मुश्किल कर दी है. अब मुंबई और कोलकाता के बीच नेट रनरेट का अंतर 0.500 के करीब हो गया है. ऐसे में मुंबई जब शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो उन्हें एक बार फिर वही कमाल करना होगा जो उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ किया था.
THAT. WINNING. FEELING! 👏 👏
The @Eoin16-led @KKRiders put up a clinical performance & seal a 86-run win over #RR. 💪 💪 #VIVOIPL #KKRvRR
Scorecard 👉 https://t.co/oqG5Yj3afs pic.twitter.com/p5gz03uMbJ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुबमन गिल की 44 गेंदों पर 56 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी बुरी तरह धराशाही हो गई. पूरी टीम 16.1 ओवर में ऑलआउट हो गई. राहुल तेवतिया ने 36 गेंदों पर 44 रन बनाए.
IPL 2021, KKR vs RR: राजस्थान ने 35 रन पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तेवतिया ने एक छोर से रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई. तेवतिया ने पांच चौके और दो छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 122 का रहा. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज रन बनाने में सहयोग नहीं दे पाया. शिवम दुबे ने 18 रन बनाए.
इससे पहले शुबमन गिल ने 44 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के साथ 79 रनों की साझेदारी बनाई. अय्यर ने भी 35 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया.
COMMENTS