This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL GT vs SRH: Umran Malik के पंजे पर राशिद खान और राहुल तेवतिया ने फेरा पानी, अंतिम ओवरों में सनराइजर्स से छीनी जीत
उमरान मलिक (5/25) की करियर बेस्ट बॉलिंग के बावजूद राशिद खान और राहुल तेवतिया की अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद से जीत छीन ली.
Written by India.com Staff
Published: Apr 27, 2022, 11:45 PM (IST)
Edited: Apr 27, 2022, 11:45 PM (IST)

गुजरात टाइटन्स (GT) ने अंतिम ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. इससे पहले सनराइजर्स के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी स्पीड गन का ऐसा कमाल दिखाया कि उन्होंने सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया. गुजरात के सभी 5 विकेट उमरान ने ही अपने नाम किए. लेकिन अंतिम 2 ओवरों में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और राशिद खान (Rashid Khan) ने मिलकर हारी हुई बाजी का पासा ही पलट दिया. दोनों ने अंतिम ओवर में 4 छक्के जड़कर हैदराबाद के जबड़े से यह जीत छीन ली. राशिद ने अंतिम 4 गेंदों पर 3 छक्के जड़े.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुजरात के सामने 196 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन उसकी ओर से मलिक की कातिलाना गेंदबाजी के अलावा कोई और गेंदबाज एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाया. मार्को जेनसन उसकी सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए, जो अंतिम ओवर में 19 रन भी नहीं बचा पाए. उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में सर्वाधिक 63 रन खर्च किए. राशिद और राहुल की जुगलबंदी से पहले गुजरात के लिए उसके ओपनिंग बल्लेबाज (Wriddhiman Saha) रिद्धिमान साहा (68) ने 38 गेंदों पर लाजवाब पारी खेली. साहा ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का जमाया.
हालांकि उमरान मलिक के कहर के चलते शुबमन गिल (22), हार्दिक पांड्या (10), साहा (68), डेविड मिलर (17) और अभिनव मनोहर (0) जैसे खिलाड़ी टिक नहीं पाए और गुजरात बैकफुट पर आ खड़ा हुआ. उमरान का आईपीएल में यह पहला 5 विकेट हॉल हैं लेकिन अंत में उन्हें निराश जरूर होना पड़ा क्योंकि वह अपने दमदार प्रदर्शन के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर पाए.
कप्तान केन विलियमसन ने पारी के 8वें ओवर में पहली बार अपने युवा तेज गेंदबाज उमरान को पहली बार मौका दिया और गुजरात के हाथ आई बाजी यहां से फिसलने लगी. उन्होंने अपना पहला शिकार शुबमन को बनाया और फिर धड़ाधड़ उनके 5 विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले आज टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने (Abhishek Sharma) अभिषेक शर्मा (65) और (Aiden Markram) एडेन मार्करम (56) की धुआंधार पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस (GT) को 196 रनों का लक्ष्य दिया. सनराइडर्स की ओर से अभिषेक और मार्करम ने 61 गेंदों में 96 रनों की शानदार साझेदारी की. गुजरात की ओर से मोम्महद शमी ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल ने 1-1 विकेट लिया.
हैदराबाद ने आज पावरप्ले में भले कप्तान केन विलियमसन (5) और राहुल त्रिपाठी (16) के रूप में 2 महत्वपूर्ण विकेट जरूर गंवा दिए लेकिन उसने इसके बावजूद पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 53 रन बनाए. विलियमसन और त्रिपाठी को मोहम्मद शमी ने चलता किया. इस बीच अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने छक्कों की बारिश कर 12 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.
TRENDING NOW
अभिषेक ने 33 गेंदों में सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया. दूसरी छोर पर गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण की मार्करम मुंहतोड़ जवाब रहे थे. हर शॉट गेंद को पुल के माध्यम से छक्के में तब्दील कर रहे थे, जिससे 15 ओवर के बाद हैदराबाद ने दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. इस बीच, 20वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर मार्को जेनसन ने एक छक्का और आखिरी तीन गेंदों पर शशांक सिंह ने लगातार तीन छक्के लगाकर टीम के स्कोर को छह विकेट के नुकसान पर 195 रन तक पहुंचा दिया. शशांक (25) और जेनसन (8) रन बनाकर नाबाद रहे.