×

PAK vs AUS, 3rd Test: Steve Smith ने Sachin Tendulkar को पछाड़ा, संसार में कोई ना कर सका था ऐसा

PAK vs AUS, 3rd Test: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया. स्टीव स्मिथ ने 151वीं पारी में 8 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Mar 25, 2022, 12:06 PM (IST)
Edited: Mar 25, 2022, 12:06 PM (IST)

Pakistan vs Australia, 3rd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दूसरी पारी में 17 रन बनाए, जिसके साथ वह टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए.

स्टीव स्मिथ ने 7वां रन पूरा करते ही यह मुकाम छू लिया. स्मिथ ने यह कारनामा 151वीं पारी में किया, जबकि श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने इसके लिए 152 पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 154, जबकि गैरी सोबर्स (Garfield Sobers) ने इस मुकाम को 158 पारियों में हासिल किया था.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन:

151 पारी – स्टीव स्मिथ

152 पारी – कुमार संगकारा

154 पारी – सचिन तेंदुलकर

157 पारी – गैरी सोबर्स

158 पारी – राहुल द्रविड़

पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के पास बढ़त

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 391 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 91 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 268 रन बनाए. यहां से ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 123 रन की बढ़त आ गई.

पाकिस्तान को 351 रन का लक्ष्य

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 227/3 के स्कोर पर घोषित कर दी. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. वॉर्नर 51 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 178 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली. पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रन का टारगेट मिला.