×

CSA ने लगाया बल्‍लेबाज Zubayr Hamza पर दो साल का प्रतिबंधित, ये है वजह

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने प्रेस रिलीज जारी कर Zubayr Hamza पर प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी. वो अगले दो साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Mar 23, 2022, 07:16 PM (IST)
Edited: Mar 23, 2022, 07:16 PM (IST)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने अपने बल्‍लेबाज जुबैर हमजा (Zubayr Hamza) पर प्रतिबंधित ड्रग्‍स के सेवन के मामले में दो साल का प्रतिबंध लगाया है. बताया जा रहा है कि हमजा प्रतिबंधित डायूरेटिक फुरोसेमाइड के सेवन किया था. बोर्ड ने उन्‍हें प्रतिंधित दवा लेने का दोषी पाया. जिसके बाद हमजा पर लगा प्रतिबंध तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गया. हालांकि मामले की जांच आगे जारी है.

सीएसए (CSA) ने बयान जारी कर कहा कहा ,‘‘ जुबैर को पता चल गया है कि वह पदार्थ उनके शरीर में कैसे गया. वह अब यह सबूत पेश करेगा कि उसने जान बूझकर या लापरवाही से इसका सेवन नहीं किया है.’’

TRENDING NOW

फुरोसेमाइड प्रदर्शन को बेहतर करने वाली दवा नहीं है लेकिन यह प्रतिबंधित इसलिये है क्योंकि दूसरे पदार्थ को छिपाने के काम आ सकती है. हमजा को 17 जनवरी को हुए टेस्ट में दोषी पाया गया जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट खेला.