आईपीएल 2019 में डेनियल वेट की पसंदीदा टीम होगी आरसीबी

आईपीएल का 12 वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 16, 2019 2:46 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्‍करण के आयोजन में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 23 मार्च से शुरू हो रहे इस टी-20 लीग में देश सहित विदेश के कई स्‍टार और युवा खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

पढ़ें: पोंटिंग बोले- रिषभ पंत विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी के सबसे अच्छे विकल्प हैं

Powered By 

इंग्‍लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वेट ने आगामी आईपीएल में अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बताया है। एक फैन ने वेट से पूछा कि आईपीएल 2019 में उनकी पसंदीदा टीम कौन सी है इसपर वेट ने अपने आधिकारिक टिवटर हैंडल पर बिना कोइ हिचकिचाहट के रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का नाम लिया।

वेट ने पिछले सीजन में भी आरसीबी का सपोर्ट किया था। आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली हैं। कोहली के प्रति अपना विशेष स्‍नेह वेट जाहिर कर चुकी हैं।

पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के पास विश्व कप जीतने का मौका लेकिन फेवरेट टीम नहीं कहूंगा’

कोहली को प्रपोज कर चुकीं हैं वेट

डेनियल वेट वही क्रिकेटर हैं जिन्होंने कुछ साल पहले विराट कोहली को प्रपोज किया था। 27 वर्षीया वेट ने इंग्‍लैंड की ओर से 63 वनडे और 91 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

वेट ने पिछले साल भविष्‍यवाणी की थी कि 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैंपियन बनेगी।