पूर्व कोच डैरेन लेहमन बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद अब यहां आएंगे नजर
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉल टैंपरिंग विवाद सामने आया था।
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे में सामने आए बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया गया। जबकि बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना था कि ये सभी बॉल टैंपरिंग में शामिल थे, लेकिन कोच डैरेन लेहमन को बिना किसी गलती के ही अपना पद छोड़ना पड़ा। लेहमन की जगह जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया का नया कोच बनाया गया।
रेडिया पर कमेंट्री करते नजर आएंगे डैरेन लेहमन
ऑस्ट्रेलिया के आने वाले समर में डैरेन लेहमन मैक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो पर कमेंट्री करते नजर आएंगे। बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद से ही लेहमन ब्रिसबेन में बूपा नेशनल क्रिकेट सेंटर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के भविष्य के खिलाड़ियों पर रिसर्च कर रहे हैं। डैरन लेहमन का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अक्टूबर तक करार है। जून के महीने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो, एबीसी और क्रोमीडिया से छह साल के लिए रेडियो ब्रॉडकास्ट का करार किया है।
लेहमन नए प्रोजैक्ट को लेकर हैं काफी उत्सुक
मैक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो, महिलाओं और पुरुषों के मैचों में कमेंट्री के अलावा, 19 दिसंबर से शुरू हो रही बिग बैश लीग का भी प्रसारण करेगा। इस दौरान डैरेन लेहमन कमेंट्री करते नजर आएंगे। लेहमन ने कहा, “मुझे मिले नए प्रोजेक्ट से मैं काफी खुश हूं। मैं इसे लेकर काफी उत्सुक हूं। कमेंट्री करने में काफी मजा आने वाला है। ये मेरे लिए एक मौका है जिसमें मैं क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर अपने अनुभव साझा कर सकता हूं।”
डैरेल लेहमन ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट, 117 वनडे मैच खेल चुके हैं। वो दो बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।