×

इस इग्लिश गेंदबाज पर जमकर बरसे एंड्रयू स्ट्रॉस, बोले- गेंदबाजी करते देखना दर्दभरा अनुभव

भारत को पहली पारी के आधार पर 160 रनों की बढ़त मिली। इंग्‍लैंड मैच में पारी से हार के कागार पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Mar 06, 2021, 03:05 PM (IST)
Edited: Mar 06, 2021, 03:05 PM (IST)

इंग्‍लैंड के ऑफ स्पिनर डोम बेस भारत के खिलाफ चौथे मुकाबले में खराब गेंदबाजी के चलते अपने ही देश के दिग्‍गजों के निशाने पर आ गए हैं. डेविड लॉयड ने यहां तक कह दिया कि कप्‍तान जो रूट गेंदबाज बेस से अच्‍छी बॉलिंग डाल लेते हैं. एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी बेस की जमकर खिंचाई की.

डोम बेस ने भारत की बल्‍लेबाजी के दौरान 17 ओवर डाले. इस दौरान उन्‍होंने 4.20 की इकनॉमी से 71 रन लुट दिए. वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. वहीं, कप्‍तान जो रूट ने 18 ओवर गेंदबाजी की और उन्‍होंने 3.10 की इकनॉमी से 56 रन दिए. हालांकि रूट ने भी कोई विकेट नहीं चटकाया.

लियोड ने कहा, “मैं सवंदना बेस के साथ है. उन्‍हें काफी हाइप मिला. मैं अपने निजी अनुभव से कह सकता हूं कि ये अच्‍छा नहीं है. वो इस वक्‍त कंफ्यूजन की स्थिति में हैं. वो भूल गए हैं कि कैसे गेंद को जाने देना है. इंग्‍लैंड को उन्‍हें नहीं चुनना चाहिए था. उसने अपनी समस्‍या का समाधान फुलटॉस गेंद फेंककर ढूंढ़ लिया है. इस वक्‍त डोम बेस से अच्‍छे गेंदबाज तो जो रूट हैं. ,”

TRENDING NOW

एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा, “मेरी संवेदना डोम बेस के साथ है. इस तरह के बड़े मंच पर उसके पास आत्‍मविश्‍वास की कमी साफ नजर आती है. लो स्‍कोरिंग मैच में आपको प्रदर्शन करना होता है. इस स्‍तर पर वो रेखा से काफी नीचे नजर आते हैं. बहुत ज्‍यादा फुलटॉस गेंद, बहुत ज्‍यादा हॉफ ट्रैकर गेंद, विरोधी टीम में प्रेशर बनाने में बुरी तरह से विफल. सच कहूं तो उन्‍हें गेंदबाजी करते देखना बेहद दर्द भरा है.”