मेरी पत्नी कैंडिस मेरी सबसे बड़ी ताकत है: डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने बॉल टैंपरिंग मामले में लगे एक साल के बैन के बाद जोरदार वापसी का श्रेय पत्नी को दिया।

By Cricket Country Staff Last Published on - June 13, 2019 11:51 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर का कहना है कि पत्नी कैंडिस उनकी ”ताकत” और ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अपना काम करने के पीछे की शक्ति हैं। सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान पर विश्व कप जीत के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रतिबंध के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया।

मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे चुना जाता तो मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी समय वापसी करने के लिए तैयार था। जिन चीजों के कारण मैं खुद को जीवंत बनाए रख पाया वो मेरी पत्नी और दोनों बच्चे थे। मुझे अपने परिवार से बहुत ज्यादा समर्थन मिला। घर में मेरी पत्नी, वो मेरा मजबूत पक्ष है। वो अविश्वसनीय, अनुशासित और निस्वार्थ है।’’

Powered By 

वार्नर ने कहा, ‘‘उसे बहुत श्रेय जाता है। वो कभी हार नहीं मानने वाली महिला है। उसने पहले 12 सप्ताह में मुझे कई बार घर में बैठे रहने के बजाय दौड़ने और अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। अगर मैं अपनी फिटनेस और कड़ी मेहनत के स्तर को बनाये रख पाया तो इसका श्रेय उसे जाता है।’’

‘डरता था कि मैं फिर कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक नहीं बना पाऊंगा’

वार्नर की पत्नी कैंडिस जो कि तीसरे बच्चे के साथ प्रेंगनेंट हैं, अपनी दोनों बेटियों के साथ इंग्लैंड में मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच शनिवार को ओवल में श्रीलंका के खिलाफ है। इस बीच खिलाड़ियों को गुरुवार से ‘पारिवारिक समय’ की आधिकारिक अवधि दी गई है। ऐसे में वार्नर अपने परिवार के साथ समय बिताने को लेकर उत्साहित हैं।

वार्नर ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हमारे परिवार हमारे साथ हैं जो हमारे लिए बहुत अच्छा है और जाहिर है कि हम यहां कुछ समय के लिए रहने वाले हैं।”

डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई फैन को दिया अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड

केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी साबित होने के बाद तत्कानील कप्तान स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने भावुक इंटरव्यू दिए थे, जबकि वार्नर अपने परिवार समेत सिडनी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से बिना कोई बातचीत किए निकल गए।

इस पर वार्नर ने कहा, “मुझे कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं थी, जो कहा जाना था, उन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा जा चुका था। और अब ये आगे का सोचना था।”