'पिछले साल हैदराबाद के साथ ग्रुप चैट पर संदेश मिलते रहे'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ के कारण डेविड वार्नर और उनके साथी स्टीव स्मिथ पर एक साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध कर दिया था

By Press Trust of India Last Published on - March 22, 2019 8:29 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने कहा है कि वह भले ही पिछले इंडियन टी-20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नहीं खेले हों लेकिन वह टीम के ग्रुप चैट का हिस्सा थे और उन्हें उत्साह बढ़ाने वाले संदेश मिलते रहे थे।

पढ़ों: कोलकाता के पास सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम: साइमन कैटिच

Powered By 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलियाई साथी स्टीव स्मिथ के साथ एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया था।

इसके बाद दोनों खिलाड़ी पिछले आईपीएल चरण में नहीं खेल पाए थे लेकिन वे अब 12वें चरण में खेलने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें: स्टीव स्मिथ की कोहनी की स्थिति वार्नर की तुलना में ज्यादा खराब: डीन जोन्स

वार्नर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘यह बहुत अहम है। यह कैलेंडर में एक टूर्नामेंट ऐसा होता है जिसके लिए मैं हमेशा बेताब रहता हूं। जब मैंने शुरूआत की थी, उसके बाद से कई वर्षों तक मैंने काफी सफलता हासिल की थी।’

उन्होंने हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण के समर्थन की बात करते हुए कहा, ‘मैं टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत के लिए तैयार हूं। लक्ष्मण बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं और वह हमेशा अच्छी चीजें कहते हैं। उन्होंने मुझे जो शब्द कहे थे, वो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।’