×

IPL में स्मिथ-वार्नर को साबित करना होगा, दोनों अब भी सर्वश्रेष्ठ हैं

अगर स्मिथ-वार्नर का आईपीएल सीजन अच्छा नहीं जाता है तो फिर उनके नाम पर कुछ और सवाल खड़े हो जाएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 21, 2019 12:17 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज शनिवार से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में तमाम खिलाड़ी अपना बेस्ट देना चाहेंगे लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर खुद को साबित करना चाहेंगे। बॉल टैंपरिंग में दोषी पाए गए दोनों ही क्रिकेटर एक साल के प्रतिबंध के बाद विश्व कप टीम में दावेदारी पेश करना चाहते हैं।

आईपीएल 12 मई को खत्म हो रहा है और विश्व कप का आयोजन 30 मई से होना है। स्मिथ राजस्थान रॉयल्स जबकि वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। इन दोनों को ही अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा ताकि ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में अपनी दावेदारी पेश कर सकें।

दोनों ही बल्लेबाजों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था लेकिन चोट की वजह से उनको बाहर होना पड़ा था। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था, भले ही उनका प्रतिबंध विश्व कप से पहले खत्म हो रहा हो लेकिन टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। खासकर भारत के खिलाफ दोनों की गैरमौजूदगी में मिली धमाकेदार सीरीज जीत के बाद।

TRENDING NOW

हिन्दुस्तान टाइम्स से उन्होंने कहा, ”दोनों ने लंबे समय से बड़े स्तर पर क्रिकेट नहीं खेला है। स्मिथ और वार्नर को साबित करना होगा दोनों अब भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। अगर उनका आईपीएल सीजन अच्छा नहीं जाता है तो फिर उनके नाम पर कुछ और सवाल खड़े हो जाएंगे”