×

IPL 2019: राजस्‍थान रॉयल्‍स के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

पिछले सीजन (2018) में कोलकाता नाइटराइडर्स से प्‍लेऑफ में हारकर राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम चौथे सस्‍थान पर रही थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - March 21, 2019 9:24 AM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के धाकड़ बल्‍लेबाज स्‍टीवन स्मिथ की वापसी और 2019 के नीलामी में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम 23 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें एडिशन में मजबूत टीम बनकर उतरेगी।

पढ़ें: CSK के कोच बोले, धोनी चेन्‍नई के लिए नंबर-4 पर ही खेलेंगे

वर्ष 2008 में खिताब जीत चुकी राजस्‍थान की टीम प्‍लेऑफ में कोलकाता नाइटराइडर्स से हारकर पिछले सीजन (2018) में चौथे स्‍थान पर रही थी। राजस्‍थान की ओर से खेलने वाले इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स के लिए पिछला सीजन बेहद शानदार रहा था।

बटलर और स्‍टोक्‍स टूर्नामेंट के आखिर में स्‍वदेश लौट गए थे। ये दोनों खिलाड़ी इस बार टीम में गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं। मौजूदा सीजन में ये 5 खिलाड़ी राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

स्‍टीवन स्मिथ

आईपीएल 2019 में सभी की नजरें ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ पर रहेंगी। गेंद से छेड़छाड़ मामले में 12 महीनों के निलबंन झेलने के बाद स्मिथ वापसी कर रहे हैं। ऐसे में स्मिथ की कोशिश शानदार प्रदर्शन वापसी करने पर टिकी होगी।

पढ़ें: स्मिथ की वापसी से राजस्‍थान को खिताब की उम्‍मीद बंधी

हालांकि स्मिथ इस समय कितने फिट हैं ये तो समय ही बताएगा। उन्‍होंने हाल में कोहनी की सर्जरी कराई थी। राजस्‍थान रॉयल्‍स फ्रेंचाइजी की मानें तो स्मिथ पूरी तरह फिट हैं और वो खेलने को तैयार हैं। स्मिथ आगामी वर्ल्‍ड कप से पहले आईपीएल 12 में बेहतर प्रदर्शन को आतुर होंगे।

जोफ्रा आर्चर

इस बेहद प्रतिभाशाली पेसर ने हाल में संपन्‍न बिग बैश लीग (बीबीएल) के 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। होबार्ट हरिकेंस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए आर्चर ने हैट्रिक भी ली थी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम में आर्चर अहम भूमिका निभा सकते हैं। आर्चर डेथ ओवरों में काफी कारगर साबित हो सकते हैं। पिछले एडिशन में उन्‍होंने 10 मैचों में कुल 15 विकेट लिए थे और अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

जोस बटलर

इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर ने रॉयल्‍स की ओर से खेलते हुए पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। बटलर ने 13 मैचों में 54.80 की बेहतरीन औसत से कुल 548 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 155.24 का था। उनका श्रेष्‍ठ प्रदर्शन नाबाद 94 रन रहा।

पढ़ें: IPL से पहले KKR के लिए बुरी खबर, चोटिल एनरिच नोर्त्‍जे हुए बाहर

इस सीजन में भी बटलर राजस्‍थान के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हो सकते हैं। बटलर ने पिछली बार पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के लगातार पांच आईपीएल अर्धशतक की बराबरी की थी। आईपीएल में बटलर ने अब तक 37 मैचों में 34.68 की औसत से कुल 1075 रन बनाए हैं।

अजिंक्‍य रहाणे

टीम इंडिया में चौथे नंबर की जगह अब भी खाली है। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (2019) का शुरुआती दो-तीन सप्‍ताह अजिंक्‍य रहाणे सहित उन चार दावेदारों के लिए विश्‍व कप से पहले काफी अहम रहने वाला है।

पिछले दो सीजन में रहाणे की बल्‍लेबाजी औसत 30 के अंदर ही रहा है। उन्‍होंने आईपीएल के 119 पारियों में 3,427 रन बनाए हैं।

ओशाने थॉमस

वेस्‍टइंडीज के उभरते हुए तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस ने डेब्‍यू के बाद से वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। थॉमस ने पिछले वर्ष भारत में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस बेहद प्रतिभावान गेंदबाज में लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा है।

TRENDING NOW

थॉमस पर पहली बार नजर कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2018 में पड़ी। उन्‍होंने सीपीएल के 10 मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे। राजस्‍थान रॉयल्‍स की तेज गेंदबाजी आक्रमण को थॉमस साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और वरुण एरोन के साथ धार देंगे।