×

CSK के कोच बोले, धोनी चेन्‍नई के लिए नंबर-4 पर ही खेलेंगे

विश्‍व कप की टीम में नंबर-4 पर खेलने वाले खिलाड़ी को लेकर अब भी सस्‍पेंस बरकरार है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 20, 2019 5:08 PM IST

भारतीय टीम प्रबंधन का इरादा विश्व कप 2019 के लिये भले ही महेंद्र सिंह धोनी को संभावित पांचवें नंबर पर उतारने का हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वह आईपीएल में चौथे क्रम पर उतरेंगे।

पढ़ें:- स्मिथ ने कहा, बटलर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक

धोनी दसवें साल चेन्नई की अगुवाई कर रहे हैं जो पिछले साल चैम्पियन भी रही थी । फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘धोनी ने पिछले साल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन हम लचीलापन रखेंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘धोनी पिछले दस महीने से बेहतरीन फॉर्म में हैं। हमारे पास केदार जाधव के रूप में भी उम्दा बल्लेबाज है। हम अपने बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं।’’ केदार ने पिछले सीजन का पहला मैच खींचा लेकिन फिर मांसपेशी की चोट के कारण छह महीने नहीं खेल सके थे। चेन्नई टीम के अधिकांश खिलाड़ियों की उम्र तीस वर्ष से अधिक है लेकिन फ्लेमिंग ने कहा कि मानसिकता से सारा फर्क पैदा होता है।

पढ़ें:- राजस्थान के स्टार खिलाड़ी बटलर और स्टोक्स पहुंचे भारत

TRENDING NOW

उन्होंने पिछले साल वापसी के साथ खिताबी जीत का श्रेय मानसिकता, टीम के माहौल और टीम संतुलन को दिया । उन्होंने कहा ,‘‘अगर आप दूसरी टीमों को देखें तो आप अपने अच्छे और बुरे पहलू का आकलन कर पाते हैं । हर टीम के पास शानदार खिलाड़ी हैं लिहाजा फर्क मानसिकता , टीम के माहौल और बड़े पलों में मैच जीतने का ही है।’’