×

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स कैंप से जुड़े स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ रविवार को जयपुर पहुंचे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 17, 2019 1:42 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के कैंप से जुड़ गए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ रविवार को जयपुर पहुंचे, जहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वो बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की असफलता का कारण गलत फैसले: विराट कोहली

स्मिथ जो कि बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे हैं, 29 मार्च के बाद राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले आईपीएल टूर्नामेंट स्मिथ के लिए सीमित ओवर फॉर्मेट के अभ्यास की तरह काम करेगा।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए स्मिथ ने हाल ही में कोहनी की सर्जरी करवाई है। सर्जरी से रिकवरी कर रहे स्मिथ भारत आने से पहले दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम से मिले। स्मिथ के साथ उनके साथी और पूर्व उप कप्तान डेविड वार्नर भी थे।

ये भी पढ़ें: ‘चोट से पूरी तरह उबर कर आईपीएल में अच्‍छे प्रदर्शन को तैयार हूं’

TRENDING NOW

वार्नर भी बॉल टैंपरिंग मामले में 12 महीनों का बैन झेल रहे हैं। आईपीएल में वार्नर इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। वार्नर शनिवार को ही हैदराबाद टीम के साथ जुड़ गए थे।