×

'चोट से पूरी तरह उबर कर आईपीएल में अच्‍छे प्रदर्शन को तैयार हूं'

आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - March 17, 2019 1:09 PM IST

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का मानना है कि खेल में चोटिल होना आम बात है और अब वह इसे भूलकर आगे बढ़ चुके हैं। मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में अपने टेस्‍ट डेब्‍यू में ही शतक जड़ा था। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुने गए थे। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए भी थे लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए थे।

पढ़ें: ‘IPL के दौरान वर्कलोड को लेकर सतर्क रहेंगे भारतीय खिलाड़ी’

चोटिल होने के बाद वह बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दो महीने तक रिहैब की प्रक्रिया से गुजरे थे। वाे सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट भी मुंबई के लिए खेले। पृथ्वी ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के मीडिया डे के दौरान कहा, “चोट के बाद अब मैं सब कुछ भूल गया हूं। खेल में चोटिल होना आम बात है। मैं भी चोटिल हुआ और वह समय मेरे लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। लेकिन अब मैं उन सब बातों को भूलकर आगे बढ़ चुका हूं। चोट से उबरने के बाद मैंने टी-20 मैच भी खेला है।”

पृथ्वी ने साथ ही कहा , “चोटिल होने के बाद मैं काफी निराश था, लेकिन इसके बाद मैंने बेंगलुरू में अपना रिहेबिलिटेशन शुरू कर दिया और मैं दिन-ब-दिन बेहतर होता जा रहा था और चोट से धीरे धीरे उबरने की कोशिश कर रहा था। बेंगलुरू में दो महीने की ट्रेनिंग के दौरान में पूरी तरह से चोट से उबर गया था।” भारत के लिए अब तक दो टेस्ट में 237 रन बनाने वाले पृथ्वी अब चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिर से पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें: आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अब तक खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया

उन्होंने आईपीएल के 12वें संस्करण को लेकर कहा, “मेरा पूरा ध्यान अब इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। मैं योजना पर काम कर रहा हूं कि मैं टीम अपनी टीम के क्या कर सकता हूं। मैं जो कुछ भी टीम के लिए कर सकता हूं वह मैं करना चाहता हूं।” उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर कहा, “टीम इस बार बहुत अच्छी है। यह पहले से काफी संतुलित है। शिक्की भाई (शिखर धवन) के आने से शीर्षक्रम में बल्लेबाजी मबजूत हुई है। गेंदबाजी में हमने पिछले साल अच्छा किया था और इशांत के आने से गेंदबाज विभाग में भी मजबूती मिली है। कैफ (मोहम्म्द कैफ) सर के टीम से जुड़ने से फील्डिंग साइड भी पहले से अच्छी हुई है।”

पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े स्मिथ-वार्नर, कहा- ऐसा लगा हम कहीं गए ही नहीं थे

TRENDING NOW

युवा बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स में अपनी भूमिका को लेकर कहा, “प्रत्येक खिलाड़ी जानता है कि टीम में उसकी क्या भूमिका है। यहां पर जो भी खिलाड़ी हैं उन्हें पता है कि उनका क्या काम है। टीम के प्रति हर कोई अपनी जिम्मेदारियों से अवगत हैं और इसमें मैं भी शामिल हूं।”