×

'IPL के दौरान वर्कलोड को लेकर सतर्क रहेंगे भारतीय खिलाड़ी'

भारतीय कप्तान का कहना है कि खिलाड़ी वर्कलोड और फिटनेस का ध्यान रखेंगे क्योंकि विश्व कप कोई भी नहीं छोड़ना चाहता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 17, 2019 10:50 AM IST

विश्व कप के मद्देनजर वर्कलोड को मैनेज करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल में कम मैच खेलने की बात से कप्तान विराट कोहली ने साफ इंकार किया है। कोहली का मानना है कि खिलाड़ी समझदार हैं और वो विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को छोड़ना नहीं चाहेगें, इस वजह से वो खुद ही अपने वर्कलोड और फिटनेस को लेकर सावधानी बरतेंगे।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अब तक खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए ऐप लॉन्च के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोहली ने कहा, “आप हर चीज निश्चित नहीं कर सकते। अगर मैं 10 या 12 या 15 मैच खेलने के काबिल हूं तो इसका ये मतलब नहीं कि दूसरा कोई खिलाड़ी भी उतने मैच खेल सकेगा। मेरा शरीर शायद एक निश्चित मैच खेलने के लिए तैयार हो और मुझे इसे लेकर समझदारी दिखानी होगी और आराम करना होगा। किसी और का शरीर मुझसे ज्यादा या कम मैच खेलने के लिए तैयार होगा, ये निजी है। और हर कोई विश्व कप खेलना चाहता है इसलिए लोग समझदारी दिखाएंगे क्योंकि आप इतने बड़े टूर्नामेंट को छोड़ना नहीं चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें: अगर विराट कोहली का विश्व कप अच्छा रहा तो भारत जीतेगा: पोंटिंग

कप्तान ने आगे कहा, “जिम्मेदारी के नजरिए से देखें, तो सभी भारतीय खिलाड़ियों पर आईपीएल के दौरान अपनी फिटनेस और वर्कलोड पर नजर रखने की जिम्मेदारी होगी। और टीम इंडिया में हमने जिस तरह की मानसिकता तैयार की है- उत्कृष्टता की दिशा में बढ़ें और हर दिन सुधार करें, उस बरकरार रखने की भी। हर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को एक अच्छी मानसिकता के साथ विश्व कप जाने के मौके की तरह देखेगा।”

TRENDING NOW

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दो हफ्ते (23 मार्च-19 मई) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 23 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मैच कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।