×

IPL से पहले KKR के लिए बुरी खबर, चोटिल एनरिच नोर्त्‍जे हुए बाहर

गेंदबाज एनरिच नोर्त्‍जे ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपना डेब्‍यू किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Mar 20, 2019, 05:48 PM (IST)
Edited: Mar 20, 2019, 05:50 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को उस समय एक बड़ा झटका लगा उसके तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्त्‍जे कंधे की चोट के चलते लीग के 12वें संस्करण से बाहर हो गए।

पढ़ें:- स्मिथ ने कहा, बटलर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक

वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, नोर्त्‍जे के हटने से टीम पर काफी प्रभाव पड़ा है क्योंकि उसके दो खिलाड़ी चोटिल कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी से पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। टीम ने इन दो खिलाड़ियों के स्थान पर तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर और लेग स्पिनर केसी करियप्पा को टीम में शामिल किया था।

पढ़ें:- राजस्थान के स्टार खिलाड़ी बटलर और स्टोक्स पहुंचे भारत

TRENDING NOW

25 वर्षीय नोर्त्‍जे अपना पहला आईपीएल खेलने के लिए तैयार थे। कोलकाता ने पिछले साल दिसंबर में नीलामी में नोर्त्‍जे को 20 लाख रुपये में खरीदा था। नोर्त्‍जे ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे क्रिकेट से अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सीरीज के चार मैचों में आठ विकेट लिए थे।