×

विराट कोहली से अलग कप्तान हैं अजिंक्य रहाणे: पैडी उपटन

आईपीएल के 12वें सीजन में अजिंक्य रहाणे दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 18, 2019 4:22 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच पैडी उपटन इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में अजिंक्य रहाणे के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। ये बतौर राजस्थान रॉयल्स का कप्तान रहाणे का दूसरा आईपीएल सीजन होगा। पैडी ने रहाणे को विराट कोहली से अलग तरह का कप्तान बताया।

मुख्य कोच पैडी ने कहा, “आपको ऐसे खिलाड़ी मिलते हैं जो कि बड़ी शख्सियत और रणनीतिक दिमाग वाले होते हैं और वो मैदान पर अच्छे कप्तान होते हैं। फिर आपको ऐसे खिलाड़ी मिलते हैं जो लोगों के अच्छे नेता होते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं। हर कप्तान अपने नेतृत्व के साथ कुछ नया लेकर आता है, जिसे कि सीनियर खिलाड़ियों के जरिए संतुलित किया जाता है।”

ये भी पढ़ें: आईपीएल जीतने के लिए भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन जरूरी : शिखर धवन

रहाणे की कप्तानी के बारे में बात करते हुए पैडी ने कहा, “रहाणे के पास खेल को पढ़ने-समझने और लोगों से निपटने का अलग अंदाज है। उसकी शख्सियत विराट से अलग है और दोनों की अपनी-अपनी ताकत हैं।”

साल 2008 में आईपीएल का पहला विजेता बनने के बाद से राजस्थान टीम आज तक दूसरी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले साल बैन के बाद वापसी कर रही राजस्थान टीम ने रहाणे के नेतृत्व में शानदार शुरुआत की थी लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के वापस जाने के बाद टीम डगमगा गई।

ये भी पढ़ें: मुझे टीम इंडिया में पर्याप्त मौके नहीं मिले: श्रेयस अय्यर

TRENDING NOW

पैडी से जब ये पूछा गया कि पिछले सीजन के प्रदर्शन के बाद क्या इस बार रहाणे पर उम्मीदों को दबाव होगा तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस सीजन दबाव कम होगा क्योंकि इस बार उसे बहुत ज्यादा एडजस्ट नहीं करना है और अब वो कंफर्ट में है इसलिए वो घर जैसा महसूस करेगा।”