×

विराट कोहली ने केएल राहुल से किया हिसाब बराबर, याद दिलाया वही सेलिब्रेशन

दिल्ली कैपिटल्स ने जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर पर हराया था तो केएल राहुल ने एक सेलिब्रेशन किया था. राहुल दिल्ली की टीम का हिस्सा थे लेकिन रहने वाले वह बेंगलुरु के हैं. तो उन्होंने अपने सेलिब्रेशन से दिखाया था कि यह मेरा मैदान है. कुछ वैसा ही विराट कोहली ने भी दिल्ली कैपिटल्स पर बेंगलुरु की जीत के बाद किया. विराट ने भी अपना सारा घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेला है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 28, 2025, 07:11 AM (IST)
Edited: Apr 28, 2025, 07:11 AM (IST)

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से अपना बदला ले लिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में आरसीबी ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकीं. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 गेंद बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत ने बेंगलुरु को 14 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचा दिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इस मैच में विराट कोहली ने 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चौथे विकेट लिए क्रुणाल पंड्या के साथ 119 रन की साझेदारी की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 47 गेंद पर 73 रन बनाए और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम की जीत के हीरो रहे. यह बेंगलुरु की इस सीजन में सातवीं जीत है. और उसने दूसरी टीमों के मैदान पर खेले गए अपने सभी छह मैच जीते हैं. मैच के बाद कोहली ने केएल राहुल को चिढ़ाया. उन्होंने ‘यह मेरा मैदान है’ सेलिब्रेशन कर राहुल पर तंज कसा.

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली और बेंगलुरु के मैच के बाद, कोहली को राहुल के साथ बात करते हुए देखा गया. और उनके वायरल हुए सेलिब्रेशन को कॉपी किया.

आपको बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का मैच जो 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया था. पर राहुल ने दिल्ली की जीत के बाद ‘यह मेरा मैदान है’ सेलिब्रेशन किया था. और इससे जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे.

रविवार को कोहली ने 51 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को नंबर 1 पोजिशन पर पहुंचाने में मदद की. इसके साथ ही वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी पहले स्थान पर पहुंच गए. कोहली ने अभी तक 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं. उन्होंने छह हाफ सेंचुरी लगाई हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं. यादव ने 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं.

TRENDING NOW

राहुल का बल्ला राह शांत
दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए. 32 वर्षीय यह विकेटकीपर बल्लेबाज 39 गेंद पर 41 रन ही बना सका. वह अपनी टीम को जरूरी रनगति नहीं दे सके. यह अपने घरेलू मैदान पर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम की तीसरी हार है.