डीन जोन्स, माइकल क्लार्क ने बेटी की मौत के बाद आसिफ अली के प्रति संवेदना व्यक्त की

पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ असी की बेटी को स्टेज 5 कैंसर था।

By Cricket Country Staff Last Published on - May 20, 2019 12:37 PM IST

कैंसर की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली की बेटी के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक है। डीन जोन्स और माइकल क्लार्क समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने अली और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोन्स अली के बेहद करीबी हैं। दरअसल अली पाकिस्तान सुपर लीग में जिस टीम के लिए खेलते हैं जोन्स उस इस्लामाबाद यूनाइटेड फ्रेंचाइजी के कोच हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “अपने परिवार और इस्लामाबाद यूनाइेट के खिलाड़ियों और उनके परिवार की ओर से मैं आसिफ अली और उनके परिवार के प्रति उनकी खूबसूरत बच्ची के देहांत के बाद संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

मार्च में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अली और बेटी के बारे में बात करते हुए जोन्स रो पड़े थे। जोन्स के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी अली के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। क्लार्क ने ट्वीट किया, “बेहद दुखद दोस्त, आसिफ अली और उनके परिवार के साथ मेरे विचार और प्रार्थनाएं हैं।”

बेटी के निधन के बाद इंग्लैंड दौरे से लौटेंगे आसिफ अली

अली के बेटी के स्टेज 5 कैंसर का इलाज काफी समय से यूएस में चल रहा था। बावजूद इसके ये क्रिकेटर अपनी टीम का साथ देने इंग्लैड दौरे पर आया था। फिलहाल अली के इंग्लैंड दौरे से लौटने की खबर है।