Advertisement

बेटी के निधन के बाद इंग्लैंड दौरे से लौटेंगे आसिफ अली

पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली की बेटी का कैंसर की वजह से निधन हो गया।

बेटी के निधन के बाद इंग्लैंड दौरे से लौटेंगे आसिफ अली
Updated: May 20, 2019 9:27 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली के बेटी के निधन की वजह से इंग्लैंड दौरा छोड़कर जाने की उम्मीद है। दरअसल अली के बेटी को स्टेफ 5 कैंसर था, जिसका इलाज यूएस में चल रहा था जहां उनका निधन हुआ। पाकिस्तान सुपर लीग में अली की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने आधिकारिक बयान जारी कर ये सूचना दी।

बयान में उन्होंने कहा, "ईएसएलयू परिवार बेटी के दुखद नुकसान पर आसिफ अली के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हमारे विचार और प्रार्थनाएं आसिफ और उनके परिवार के साथ हैं। आसिफ ताकत और साहस का एक बड़ा उदाहरण है। वो हमारे लिए प्रेरणा हैं।"

आसिफ इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाले पाकिस्तानी स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिसका आखिरी आखिरी मैच रविवार को खेला गया। हेंडिग्ले में हुए इस मैच में हारकर पाक टीम ने 0-4 से सीरीज गंवा दी।

आसिफ ने सीरीज के पांचों मैचों का हिस्सा थे (पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था), जिस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक पारियां खेली। अली पाकिस्तान के प्रारंभिक विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो फाइनल स्क्वाड में जगह बनाने की कतार में लगे खिलाड़ियों में से एक हैं। सभी टीमों के पास फाइनल स्क्वाड का ऐलान करने के लिए 23 मई तक का समय है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement