×

सबसे तेज शतक ठोकने वाली खिलाड़ी ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, T20 WC में WI का होंगी हिस्सा

वेस्टइंडीज के इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक डॉटिन के नाम महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jul 28, 2024, 10:44 AM (IST)
Edited: Jul 28, 2024, 11:54 AM (IST)

वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली डिएंड्रा डॉटिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास को वापस लेने का फैसला किया है और अब वह वेस्टइंडीज के लिए फिर से खेलने के लिए उपलब्ध होंगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 33 वर्षीय खिलाड़ी के इस फैसले की पुष्टि की है, जो इस साल के अंत में बांग्लादेश में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले आया है.

वेस्टइंडीज के इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक डॉटिन के नाम महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच शतक लगाने वाली डॉटिन ने टीम के माहौल को लेकर कुछ साल पहले आश्चर्यजनक रूप से संन्यास की घोषणा की थी. अब वह अगस्त 2024 में वेस्टइंडीज कैंप का हिस्सा होंगी और T20 वर्ल्ड कप से पहले महिला सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की अगुआई भी करेंगी.

WI का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात

डॉटिन ने सीडब्ल्यूआई को लिखे पत्र में कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से मेरे लिए बहुत गर्व और जुनून की बात रही है. क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डॉ. किशोर शालो सहित क्रिकेट वेस्टइंडीज के विभिन्न पक्षों के साथ विचार-विमर्श और विचार-विमर्श के बाद, मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं उस खेल में वापस लौटने के लिए उत्सुक हूं जिसे मैं प्यार करती हूँ, और तत्काल प्रभाव से सभी प्रारूपों में वेस्टइंडीज महिला टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहती हूं.”

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि मेरा अनुभव, परिपक्वता और कौशल टीम के लिए मूल्य जोड़ेंगे जैसा कि अतीत में हुआ है और मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर मैच और प्रशिक्षण सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए तैयार हूं. इसके अलावा, मैं युवा खिलाड़ियों को सलाह देने और हमारे क्षेत्र में महिला क्रिकेट के समग्र विकास में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं.”