सही समय पर सटीक छलांग, दीपक हुडा के इस कैच ने लगाई लखनऊ की जीत पर मुहर- वीडियो

जयपुर: ध्रुव जुरेल के बल्ले से निकला यह शॉट बाउंड्री लाइन के पार जाता नजर आ रहा था. ऐसा लग रहा था कि यह सिक्स होगा और राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत करीब आ जाएगी. लेकिन लखनऊ सुपर जायटंस के दीपक हुड्डा ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर संयम बनाए रखा. हूडा ने संतुलन बनाते हुए…

By Bharat Malhotra Last Published on - April 20, 2023 9:59 AM IST

जयपुर: ध्रुव जुरेल के बल्ले से निकला यह शॉट बाउंड्री लाइन के पार जाता नजर आ रहा था. ऐसा लग रहा था कि यह सिक्स होगा और राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत करीब आ जाएगी. लेकिन लखनऊ सुपर जायटंस के दीपक हुड्डा ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर संयम बनाए रखा. हूडा ने संतुलन बनाते हुए गेंद को लपक लिया. बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर हुए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया.

यह मैच का आखिरी ओवर था. राजस्थान रॉयल्स को तीन गेंद पर 14 रन रन चाहिए थे. जुरेल, जिन्होंने पिछले कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी, ने आवेश खान की फुल लेंथ गेंद को पूरी क्षमता के साथ लॉन्ग ऑन पर खेला. हूडा ने सही समय पर छलांग लगाई और बाउंड्री के पास संतुलन बनाते हुए गेंद को कैच कर लिया. इस कैच ने लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत पर मुहर लगा दी.

Powered By 

रॉयल्स के सामने 155 रन का लक्ष्य था. टीम की शुरुआत धीमी थी. हालांकि जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने रफ्तार पकड़ी और 11.3 ओवर में 87 रन जोड़े. मैच का रुख तब पलटा जब मार्कस स्टॉयनिस ने दोनों ओपनर्स को आउट कर दिया. और वहीं बाकी गेंदबाजों ने अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा. बटलर, जो एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, भी खुलकर नहीं खेल पाए. उन्होंने 41 गेंद पर 40 रन बनाए. लखनऊ के लिए आवेश खान ने चार ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट लिए.

दीपक हुडा की बात करें तो आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि 28 साल के खिलाड़ी के लिए बतौर बल्लेबाज यह साल अच्छा नहीं रहा है. छह मैचों में से पांच बार वह दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए 17 रन उनके लिए सर्वाधिक है. साल 2022 में उन्होंने 32.21 के औसत से 451 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 136.66 का रहा था.

सुपर जायंट्स ने केएल राहुल और काइली मेयर्स के दम पर अच्छी शुरुआत की. उन्होंने 10 ओवर में 82 रन बनाए थे. इसके बाद टीम पटरी से उतर गई. 14वें ओवर में उसका स्कोर चार विकेट पर 104 रन था. इसके बाद निकोलस पूरन और मार्कस स्टॉयनिस ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. दोनों ने मिलकर कीमती 45 रन जोड़े. लेकिन टीम के लिए मेयर्स ने सबसे ज्यादा 51 रन जोड़े.

स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच हारने के बाद भी रॉयल्स अंक तालिका में टॉप पर हैं. लखनऊ अभी दूसरे स्थान पर है.