×

दीप्ति शर्मा ने द हंड्रेड से नाम वापस लिया, पिछले सीजन सिक्स लगाकर टीम को बनाया था चैंपियन

दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और इस तरह से अपने करियर में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़ी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 08, 2025, 07:49 PM (IST)
Edited: Jul 08, 2025, 07:49 PM (IST)

Deepti Sharma pulls out of The Hundred: भारत और लंदन स्पिरिट की हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने मंगलवार को अपने कार्यभार (अधिक मैच खेलने से होने वाली थकान या चोट) प्रबंधन के लिए ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार दीप्ति ने आगामी व्यस्त सत्र को देखते हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है, दीप्ति अभी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में ही है.

बाएं हाथ की बल्लेबाज दीप्ति ने पिछले साल छक्का लगा कर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. फ्रेंचाइजी ने दीप्ति की जगह ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम में शामिल किया है, दीप्ति के हटने से प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों की उपस्थिति भी समाप्त हो गई है.

36 हजार पाउंड का है कॉन्ट्रैक्ट

दीप्ति का अनुबंध 36,000 पाउंड का है. भारतीय महिला टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है. टीम इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस साल के आखिर में वनडे विश्व कप के अलावा भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेलनी है.

टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पहुंची दीप्ति शर्मा

भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और इस तरह से अपने करियर में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़ी हैं. दीप्ति पिछले छह वर्षों में अधिकतर समय टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में रही हैं, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह कभी नंबर एक गेंदबाज नहीं बन पाई.

TRENDING NOW

टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के नवीनतम अपडेट में दीप्ति को एक स्थान का फायदा हुआ है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. दाएं हाथ की यह गेंदबाज अब रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद पाकिस्तान की सादिया इकबाल से सिर्फ आठ रेटिंग अंक पीछे है. दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में तीन विकेट लेने के बाद अपनी नवीनतम रैंकिंग में सुधार किया है और यह ऑफ स्पिनर अंतिम दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी से शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है.