'ऐसी डिफेंसिव माइंडसेट वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नहीं देखी'
भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया का डिफेंसिव माइंटसेट से चकित हैं।
भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 120 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिया। दूसरे दिन पहली गेंद पर भारत को ऑलआउट करने के बाद भी लंच तक टीम ने सिर्फ 57 रन बनाए। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया का डिफेंसिव माइंटसेट से चकित हैं।
भारतीय टीम की पहली पारी 250 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक बल्लेबाजी करने के दौरान 27 ओवर का सामना किया। टीम ने इस दौरान दो विकेट खोकर सिर्फ 57 रन बनाए। आक्रमक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की घर पर ऐसी सोच से कॉमेट्रेटर भी काफी हैरान थे।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के रक्षात्मक रवैये से कई पूर्व दिग्गज हैरान हैं। सचिन तेंदुलकर भी कंगारू टीम का खेल देखकर अचरज में हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी देखने के बाद हैरानी जताई।
सचिन ने ट्विटर पर लिखा, भारतीय टीम को इस स्थिति का भरपूर लाभ उठाना चाहिए और मैच में पकड़ नहीं छोड़नी चाहिए। अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का डिफेंसिव माइंडसेट मैंने पहले कभी नहीं देखा। अश्विन काफी प्रभावी साबित हुए हैं और टीम को टॉप पर बने रहने में मदद की है।
पढ़ें:- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद अगले दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलेगा भारत
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट निकाले और उनके सामने कंगारू बल्लेबाज रन बनाने की सोच ही नहीं रहे थे। पहला मैच खेल रहे मार्कस हैरिस 57 गेंद खेलने के बाद 26 रन बनाकर मुरली विजय को कैच थमा बैठे। 125 गेंद खेलने के बाद भी उस्मान ख्वाजा ने सिर्फ 28 रन ही बनाए और विकेट के पीछे पंत को कैच अश्विन की गेंद पर कैच दे बैठे। शॉन मार्श तो चकमा खा गए और बोल्ड हो गए।