×

देवजीत सैकया होंगे बीसीसीआई के अंतरिम सचिव, जय शाह की जगह लेंगे

देवजीत सैकया 2019 में बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी बने. असम टीम की ओर से वह साल 1984 में सीके नायडु ट्रॉफी में खेल चुके हैं. वह असम अंडर-19 टीम का 1989 तक हिस्सा रहे,

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 08, 2024, 08:07 AM (IST)
Edited: Dec 08, 2024, 08:13 AM (IST)

Devajit Saikia BCCI Acting Secretary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है. वह जय शाह का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए अध्यक्ष का पद संभाला है.

असम के रहने वाले सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं, वह फिलहाल बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं.

सितंबर 2025 तक पद पर बने रहेंगे सैकिया

बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है. यह बीसीसीआई के नियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक के लिए अस्थायी व्यवस्था है. समझा जाता है कि सैकिया अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे और इसके बाद स्थायी रूप से सचिव की नियुक्ति की जायेगी.

बीसीसीआई अध्यक्ष ने की नियुक्ति

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने असम के अधिकारी को सचिवीय शक्तियां सौंपने के लिए बीसीसीआई संविधान के खंड 7(1) (डी) का हवाला दिया, जो राज्य के महाधिवक्ता भी हैं. इस पत्र में बिन्नी ने लिखा, पद रिक्त होने या अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्य सौंपेंगे, जब तक कि पद विधिवत रूप से भर नहीं जाता या अस्वस्थता समाप्त नहीं हो जाती. इसके अनुसार, मैं सचिव के कार्य आपको सौंपता हूं, जब तक कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों के अनुसार निर्धारित प्रक्रियाओं द्वारा पद नहीं भर दिया जाता, मुझे विश्वास है कि आप अपनी क्षमताओं के अनुसार और पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यों का पालन करेंगे.

TRENDING NOW

कौन हैं देवजीत सैकिया ?

असम के गुवाहाटी में जन्में देवजीत सैकया 2019 में बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी बने. असम टीम की ओर से वह साल 1984 में सीके नायडु ट्रॉफी में खेल चुके हैं. वह असम अंडर-19 टीम का 1989 तक हिस्सा रहे, वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ ईस्ट जोन के लिए भी खेल चुके हैं.